इंटर स्टेट बसों में नहीं की जा रही थर्मल स्कैनिंग

इंटर स्टेट बसों में नहीं की जा रही थर्मल स्कैनिंग

भोपाल । मध्यप्रदेश से इंटरस्टेट बस सेवा पूरी तरह से बंद है, तो दूसरी तरफ अन्य राज्यों से यहां बसें लगातार चलाई जा रही हैं। उनमें जाने वाले यात्रियों की ना तो थर्मल स्कैनिंग की जा रही और ना मास्क लगा रहे हैं। एक तरफ ट्रेवल एंजेसियां और रेड बस एप बंद है, तो दूसरी तरफ पेटीएम में इसकी बुकिंग शो हो रही है। इसमें हंस ट्रेवल्स, वर्मा ट्रेवल्स, एमआर ट्रेवल्स और राज रत्न टूर एंड ट्रेवल्स की बसें दूसरे राज्यों से यात्रियों को ला और ले जा रही हैं।

लगेज का भी ले रहे किराया

जोधपुर जाने वाले जय प्रसाद ने बताया कि वह हंस ट्रेवल्स की बस से सोमवार को स्लीपर क्लास में भोपाल से जोधपुर निकले। उन्होंने बताया कि उनके पास दो बैग थे, जिसमें से एक बैग का चार्ज अलग से 100 रुपए लिया। उसकी रसीद भी नहीं दी। साथ ही यहां से सीट मेंबैठाकर ले गए और इंदौर से स्लीपर बस में भेजा। उन्होंने बताया कि बस में एसी चलता रहा। किसी की थर्मल स्केनिंग भी नहीं की। बस में इक्का दुक्का लोग ही मास्क लगाए दिखे।

अवैध संचालन की जांच कराएंगे

अगर किसी भी प्रकार का अवैध संचालन हो रहा है, तो हम इसकी जांच कराएंगे। इसमें दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई भी करेंगे। संजय तिवारी, आरटीओ, भोपाल