चोर निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस वालों की सांसें अटकी

चोर निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस वालों की सांसें अटकी

भोपाल ।  शाहजहांनाबाद थाने के करीब दो दर्जन पुलिस कर्मियों का सोमवार को कोरोना टेस्ट कराया गया। ये सभी पुलिसकर्मी 22 जुलाई को वाहन चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी के संपर्क में आए थे, जिसकी रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट की जानकारी मिलने के बाद इन कर्मचारियों में दहशत फैल गई थी। टेस्ट कराने वाले सभी पुलिसकर्मी अपनी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया था। उससे चोरी का वाहन बरामद हुआ था। पांच दिन पहले उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। न्यायालय में पेश करने से पहले पुलिस ने आरोपी का कोरोना टेस्ट कराया था। रविवार को आई रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव बताया गया। थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि आरोपी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की जानकारी से जेल प्रबंधन को अवगत करवा दिया गया है। इसके साथ ही उसके संपर्क में आए करीब पच्चीस कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही कोरोना टेस्ट करवाया गया है।

 कर्मचारियों के सैंपल लिए हैं

आरोपी के संपर्क में वाले सभी कर्मचारियों का कोरोनो टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। अभी किसी की भी टेस्ट रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद पता चल पाएगा कि कोई कर्मचारी संक्रमित तो नहीं हुआ है। नागेंद्र पटेरिया, सीएसपी, शाहजहांनाबाद