ताला तोड़कर दुकान में घुसे चोर, साइज और कलर छांटकर कर ले गए तीन लाख के कपड़े

ताला तोड़कर दुकान में घुसे चोर, साइज और कलर छांटकर कर ले गए तीन लाख के कपड़े

भोपाल ।  पिपलानी पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्थित एक कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे करीब तीन लाख के रेडीमेड कपड़े चोरी कर ले गए। जिस दुकान पर चोरी की यह वारदात हुई, उससे करीब डेढ़ सौ फीट दूर ही पुलिस का चैकिंग पाइंट लगा हुआ है, लेकिन वारदात की भनक किसी को भी नहीं लगी। खास बात यह है कि बदमाशों ने साइज और कलर देखकर कपड़े चोरी किए हैं। जिन कपड़ों की उन्हें जरूरत नहीं थी, उन्हें हाथ तक नहीं लगाया था। भागने से पहले बदमाश सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी साथ ले गए। अब आसपास के इलाके में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।  पुलिस के मुताबिक रजत नगर में रहने वाले मो. शफीक कुरैशी की पिपलानी पेट्रोल पंप के सामने रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। सोमवार सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर के ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो कपड़ों की रैक और हैंगर खाली थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। माल का मिलान करने पर पता चला कि बदमाश दुकान से 180 जींस पैंट, 60 टाउजर, 140 शर्ट, 140 टी शर्ट, 20 लोवर, 6 बाक्स अंडर वियर, 6 बाक्स बनियान, 30 विंटर जैकेट, 40 हैंगर, 4 बेडशीट, गल्ले में रखे करीब छह हजार रुपये नकद, सीसीटीवी कैमरा और रिकार्डिंग करने वाला डीवीआर समेत लगभग तीन लाख का सामान चोरी कर ले गए थे।

बदमाशों ने साइज और कलर देखकर की चोरी

दुकान संचालक शफीक ने बताया कि बदमाशों ने कपड़ों का साइज और कलर देखकर चोरी की थी। चोर यहां से 32 नंबर और 34 नंबर की पैंट चोरी की, जबकि बगल में रखी 28, 30 और 38 नंबर की पैंट के बंडलों को हाथ भी नहीं लगाया गया। इसी प्रकार से शर्ट और टी-शर्ट भी साइज देखकर चोरी की गई। अंडर वियर और बनियान के डिब्बे भी नंबर देखकर उठाए गए। दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन डीवीआर साथ ले जाने से फुटेज नहीं मिल पाए हैं। शफीक ने बताया कि उनकी दुकान से सामने ही पुलिस का चैकिंग पाइंट लगता है, जहां हर समय पुलिस तैनात रहती है। इसके बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग निकले और किसी को पता नहीं चल पाया।