कोरोना सहित कई संक्रमण को खत्म कर देगी ये डिवाइस

कोरोना सहित कई संक्रमण को खत्म कर देगी ये डिवाइस

जबलपुर/नरसिहपुर । कोरोना वायरस की जंग में पूरी दुनिया में वैक्सीन, दवाओं की खोज करने वैज्ञानिक, चिकित्सा क्षेत्र से जुडे लोग दिन-रात जुटे हुए हैं। इसी दिशा में नरसिंहपुर जिले के करेली के रहने वाले अभिषेक मुदगल ने भी अथक प्रयासों से एक इलेट्रॉनिक डिवाइस तैयार की है। श्री मुदगल का दावा है कि यह डिवाइस मात्र 16 मिनिट चलने के बाद 300 से 400 वर्गफीट के परिक्षेत्र में कोरोना सहित कोई भी संक्रमण खत्म करने लगेगी। उन्होंने गुहार लगाई है कि उनकी इस डिवाइस को सरकार और स्वास्थ विभाग एक बार देखें और उसे समझें, ताकि यह संकट के इस समय में मददगार साबित हो। मात्र चार हजार रुपए आया खर्च श्री मुद्गल ने बताया कि उन्होंने जो डिवाइस तैयार की है, वह हाई फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रो मैग्नैटिक फील्ड है, जो किसी स्थान पर लगा देने मात्र से ही उस एरिया में कोरोना सहित दूसरे कोई भी संक्रमण को खत्म कर देने में सक्षम है। इसे तैयार करने में उन्हें घर पर मात्र 4 हजार रुपए का खर्च आया है। उन्होंने आसान भाषा में समझाते हुए कहा कि यह डिवाइस कमरे में लगे पंखे या एसी की तरह है, जो बहुत की कम बिजली के खर्च पर संक्रमण को खत्म कर सकती है। क्या है तकनीक यह डिवाइस हवा में जितने भी वायरस हैं, चाहे कोरोना, इन्लूएंजा हो या सॉर्स हो, ये वायरस हमारे लंग्स में होते हैं, जहां से वे श्वांस लेने, खांसने या छींकने से हवा में आते हैं, जहां वे कैरियर बनाते हैं, वो धुआं, पराग कण आदि कुछ भी हो सकते हैं, जो ज्यादा दूर तक नहीं जा पाते, इसलिए इसका रेडिएशन सीमित होता है। इस डिवाइस प्लास्टिक के ऊपर सिल्वर कोटिंग को इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सेमी कंडक्टर, कंट्रोलर मॉस्फेड, आईसी, प्रीसेट, कैपीसिटर सहित अन्य पार्ट्स लगाए गए हैं, जिससे इलेक्ट्रॉन आउटपुट होता है, जो संक्रमण को खत्म करने में सक्षम हैं।

मुझे एक मौका चाहिए

डिवाइस तैयार करने के बाद अब श्री मुद्गल का कहना है कि सरकार से ये गुजारिश है कि एक बार इस डिवाइस को प्रयोगशाला में टेस्ट कराएं। मेरा दावा है कि मौजूदा संकट में मेरी यह खोज कारगर साबित होगी।

ऐसे कारगर होगी डिवाइस

श्री मुदगल ने बताया कि यह डिवाइस आयन जनरेटर द्वारा उत्पन्न डिटर्जेंट गुण एलर्जी, वायरस और बैक्टीरिया के बाहरी प्रोटीन को तोड़ देता है और नष्ट कर देता है, जो वायुजनित रोगों को नियंत्रित करने में मदद करता है। यह संक्रमण और हानिकारक पर्यावरणीय कारकों के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। यह प्रतिरोध आयन वायुमंडल के बाहर अगले 20-30 दिनों के लिए सहायक हो सकता है। यह हानिकारक गैस भी विघटित करता है।