खुशनुमा जीवन का यही फलसफा... एक मुस्कराहट और एक माफी - झा

खुशनुमा जीवन का यही फलसफा... एक मुस्कराहट और एक माफी - झा

इंदौर। सूबे के आनंद विभाग के प्रमुख सचिव संजीव कुमार झा ने कहा कि खुशी के सभी संसाधन होने के बावजूद मनुष्य ख़ुशी के चाह में भटकता रहता है। खुशनुमा जीवन का सबसे सस्ता, आसान व बेहतरीन तरीका है... एक छोटीसी मुस्कराहट और एक छोटी-सी माफी, जो हमारे पारिवारिकसा माजिक जीवन को ख़ुशहाल बनाकर परस्पर विश्वास का विकास करता है। एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर आए झा ने आनंद क्लब सदस्यों के साथ होटल उत्साह में बैठक की।

इस दौरान उन्होंने होटल संचालक राजू धनोतिया द्वारा स्वस्थ्य इंदौर की संकल्पना के साथ चलाए जा रहे सेवा प्रकल्प का अवलोकन भी किया। विजय नगर स्थित इस प्रकल्प में प्रतिदिन नि:शुल्क आंवला ज्यूस एवं अंकुरित आहार का वितरण किया जाता है। उन्होंने विजय नगर क्षेत्र में संचालित हो रही योग कक्षाओं का भी अवलोकन किया। इंदौर प्रवास के दौरान आनंद विभाग इंदौर द्वारा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर (विकास) वंदना शर्मा के निर्देशन में हुए कार्यों का अवलोकन कर सराहना की।