स्विट्जरलैंड से कम नहीं है भारत की ये जगह आइये जानते हैं कहाँ है यह

राजस्थान का किशनगढ़ जिस तरह से दिखता है उसे आप देखकर यही कहेंगे कि ये स्विट्जरलैंड से किसी भी तरह से कम नहीं। आप भी जानिए इस बेहतरीन जगह के बारे में। राजस्थान में मौजूद ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगती। साथ ही अगर आप विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हमारे हिसाब से आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए।
राजस्थान शहर अपनी और दिलचस्प संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां कई ऐसी जगह हैं, जो अपनी विरासत शैली के लिए जाने जाती हैं, जैसे जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अलवर। लेकिन राजस्थान सिर्फ यही तक सीमित नहीं है, यहां आपको माउंट आबू जैसा इकलौता हिल स्टेशन देखने को मिल जाएगा। झरने, पहाड़ियां, गुफाएं, नदियां इस जगह की शान को और बढ़ा देती है।
इस शहर में एक जगह ऐसी भी है, जिसे लोग स्विट्जरलैंड से कम नहीं समझते। अगर आप स्विट्जरलैंड जाने का सपना देख रहे हैं, तो इतनी दूर जाकर लाखों पैसे खर्च करने के बजाए, इस बार राजस्थान की इस अनोखी जगह की सैर कर आएं। चलिए आज हम आपको इस लेख में राजस्थान की अनोखी जगह के बारे में बताते हैं। अपनी सुंदरता और मनोरम दृश्य के लिए विश्व प्रसिद्ध राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ की खूबसूरती देखने के लिए भारी संख्या में सैलानियों की हमेशा ही भीड़ लगी रहती है।
इस खूबसूरत जगह पर आकर लोग घूमने के साथ-साथ फोटोशूट भी कराते हैं क्योंकि फोटोशूट लिए यह शानदार जगह है। ये जगह प्री वेडिंग शूट के लिए भी काफी फेमस है। राजस्थान का स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला किशनगढ़ हमेशा ही खूबसूरत दिखता है। लेकिन विशेष तौर पर बरसात के मौसम में यह नजारा और भी देखने योग्य बन जाता है, मानो स्विट्जरलैंड के बर्फीली वादियां यहीं दिखती है। इसे राजस्थान का मूनलैंड, राजस्थान का कश्मीर और राजस्थान का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। यह जगह बॉलीवुड फिल्मों के गाने और शूटिंग के लिए भी काफी प्रचलित है, यहां अनेकों बड़े कलाकार भी अपनी शूटिंग करा चुके हैं और कई फिल्मों में इस जगह को देखा भी जा चुका है। इतना ही नहीं यह फोटो शूट और एल्बम शूट के लिए भी काफी पसंद किया जाने वाला जगह है। कई फिल्मी हस्तियां यहां अपने एल्बम की शूटिंग भी करा चुकी हैं। ज्यादातर फिल्मों में नजर आने वाले बर्फीले जगहों की शूटिंग किशनगढ़ में ही होती है। यहां अनेकों फिल्मों की शूटिंग जैसे बागी-3, दबंग-3 कपिल शर्मा के फिल्म किस किसको प्यार करूं.. जैसे फिल्मों के गाने की शूटिंग हो चुकी है।
किशनगढ़ कैसे पहुंचे - यह अजमेर से 30 किलोमीटर और जयपुर से 103 किलोमीटर दूर है, जिसमें आपको अजमेर से आधा घंटा और जयपुर से किशनगढ़ पहुंचने में 2 घंटे का समय लेगा। एंट्री सुबह 10 से शाम 5 बजे तक है। आपको प्रति व्यक्ति 50 रुपए खर्च करके मार्बल एसोसिएशन कार्यालय से अनुमति लेनी पड़ेगी। इस जगह पर घूमने का सबसे अच्छा समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक है। साथ ही इस जगह पर आप सर्दियों के महीनों में भी घूम सकते हैं।