एक मशीन से बनेंगे हजारों तरह के ड्रिंक्स

एक मशीन से बनेंगे हजारों तरह के ड्रिंक्स

कैलीफोर्निया। एक अमेरिकी कंपनी ने दुनिया की पहली ऐसी मॉलेक्यूलर बेवरेज मशीन पेश की है जिसके जरिए सिर्फ एक कार्ट्रिज का उपयोग करते हुए हजारों प्रकार के ड्रिंक्स बनाए जा सकते हैं। इस मशीन से एक ही समय में आप जूस, सॉμट ड्रिंक्स, आइस्ड कॉफी, स्पोर्टस ड्रिंक्स से लेकर वाइन एवं अन्य कॉकटेल्स निकाल सकते हैं। केना कंपनी की यह मशीन इतनी छोटी है कि इसे किचन में भी आसानी से रखा जा सकता है। टचस्क्रीन से मनचाहा ड्रिंक: इस मशीन में एक टचस्क्रीन है जिसकी सहायता से अपने ड्रिंक्स में जरूरत के हिसाब से अल्कोहल एवं कैफिन का स्तर भी तय कर सकते हैं। कंपनी ने दुनिया भर के ड्रिंक्स निर्माताओं के सहयोग से लगभग सभी प्रकार के पेय पदार्थों की जानकारी एकत्र कर इस मशीन में फीड की है। कंपनी पहली दस हजार मशीनें वह 38 हजार रुपए में बेचेगी, इसके बाद हर मशीन की कीमत 61 हजार रुपए होगी।

माइक्राμलूइडिक लिक्विड डिस्पेंस तकनीक का उपयोग

हम जो भी ड्रिंक्स पीते हैं उसमें 90 प्रतिशत भाग पानी का होता है जिसके साथ पेय पदार्थ की प्रकृति के अनुसार सुगंध, शक्कर एवं अल्कोहल मिली हुई होती है। इस काम के लिए इस मशीन में एक अनोखी माइक्राμलूइडिक लिक्विड डिस्पेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है।

कचरा और उत्सर्जन में भी आएगी कमी

बॉटल या केन का उपयोग नहीं होने से इस मशीन से वेस्ट एवं उससे जुड़े उत्सर्जन में कमी आती है। ड्रिंक्स बनाने में उस पानी का उपयोग भी कम होता है जिसमें अन्य तत्वों को प्राप्त करने के लिए आॅरेंज जैसे फलों की पैदावार करने या वाइन बनाने के लिए करते हैं।

ड्रिंक के आधार पर तय होगी मशीन की कीमत

कंपनी का कहना है कि इस मशीन में लगने वाले कार्ट्रिज का वह कोई शुल्क नहीं लेगी लेकिन आपको मशीन से निकलने वाले ड्रिंक की मात्रा के आधार पर राशि का भुगतान करना होगा। इस ड्रिंक की कीमत आपको उत्पाद के अनुसार एक रुपए से लेकर 250 रुपए तक पड़ेगी।