जर्मनी में प्रतिबंधों के खिलाफ हजारों लोगों ने निकाली रैली, कहा- हम हैं कोरोना की दूसरी लहर

जर्मनी में प्रतिबंधों के खिलाफ हजारों लोगों ने निकाली रैली, कहा- हम हैं कोरोना की दूसरी लहर

बर्लिन। जर्मनी यूरोप के उन बड़े देशों में शामिल है जो कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह जूझ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद करीब 20,000 लोगों ने महामारी पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के खिलाफ बर्लिन की सड़कों पर रैली निकाली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को विस्तृत सड़क पर रैली आयोजित करने से पहले सेंट्रल बर्लिन के जरिए ऐतिहासिक ब्रांडेनबर्ग गेट से मार्च किया, हालांकि पुलिस ने रैली को रोक दिया। इस दौरान हुई झड़प में 45 पुलिस अधिकारी घायल हुए तथा 133 प्रदर्शनकारियों को गिरμतार किया गया।पुलिस का कहना था कि आयोजक नियमों का पालन कराने में असमर्थ थे। आयोजकों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई।