परिवहन मुख्यालय में तीन कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कंप

परिवहन मुख्यालय में तीन कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कंप

ग्वालियर। सिरोल पहाड़ी स्थित प्रदेश के परिवहन मुख्यालय में तीन कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव आने से हड़कंप मच गया है। परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन ने आदेश के बाद मंगलवार को प्रवर्तन, स्थापना शाखा और विभाग में आॅनलाइन का काम देख रही स्मार्ट चिप कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुरार के सरकारी अस्पताल में जाकर कोरोना टेस्ट कराया है। कर्मचारियों को रिपोर्ट आने तक कार्यालय नहीं आने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यालय में एकाउंट शाखा के इंचार्ज अशोक गुप्ता और कम्प्यूटर आॅपरेटर केशू की तबियत खराब होने पर टेस्ट कराया, जिस पर रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इनके बाद प्रवर्तन शाखा में कार्यरत पीसी वर्मा की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। परिवहन आयुक्त ने मुख्यालय को सैनेटाइज्ड करा लिया है। अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन अरविंद सक्सैना के विभाग का कर्मचारी पॉजीटिव है, इसलिए वह भी टेस्ट कराएंगे। इनका कहना है मुख्यालय बंद नहीं कर सकते, कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद मुख्यालय को सैनेटाइज्ड करा लिया गया है। जिन कर्मचारियों ने टेस्ट कराए हैं, उन्हें रिपोर्ट आने तक आने से मना किया है। मुकेश कुमार जैन, परिवहन आयुक्त