शातिर नकबजन गैंग के तीन सदस्य पकडे

Crime

शातिर नकबजन गैंग के तीन सदस्य पकडे

ग्वालियर।  बहोड़ापुर थाना पुलिस ने शातिर नकबजन गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2.65 लाख रुपए नगदी सहित सोने-चांदी के गहने भी बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से पूछताछ शुरू कर दी गई है। बहोड़ापुर थाना प्रभारी दिनेश राजपूत को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई, कि विगत् दिनों क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात में लिप्त आरोपियों को इंदिरा कॉलोनी के आसपास देखा गया है। जिस पर श्री राजपूत ने तत्काल अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान की घेराबंदी कर वहां मौजूद तीन शातिर चोरों को धरदबोचा। जिन्होंने थाने लाकर की गई पूछताछ में अपना नाम सोनू उर्फ गंगू पुत्र धर्मवीर कोरी निवासी इंदिरा कॉलोनी, आमिर पुत्र शमशाद खान निवासी इंदिरा कॉलोनी व रवि पुत्र अतर सिंह धाकड़ निवासी न्यू फोर्ट व्यू कॉलोनी बताते हुए बीती 29 जून को इंदिरा नगर में हुई लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर 2.65 लाख रुपए नगदी सहित डेढ़ किलो चांदी, तीन मंगलसूत्र, झुमकी, टॉप्स, बाली, अंगूठी व अन्य सोने के जेवरातों को बरामद कर लिया गया है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग छह लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में बहोडापुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह राजपूत, एसआई संगीता मिंज व वीरेंद्र सिंह कुशवाह, आरक्षक अभिषेक शर्मा, जसविंदर सिंह, अचल शर्मा, अनूप गुर्जर व अनुज जाट की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस द्वारा आरोपियों से शहर में घटित अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ शुरू कर दी गई है। तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किया गया है, आरोपियों के कब्जे से चुराई गई नगदी व सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त कर लिए गए हैं।

इस घटना का दिया था अंजाम
इंदिरा कॉलोनी निवासी माहेश्वरी सागरिया द्वारा बीती 29 जून को बहोड़ापुर थाने पहुंचकर बताया गया था, कि कुछ अज्ञात बदमाश उसके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 4.50 लाख रुपए नगदी एवं सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी करके ले गए हैं। जिस पर पुलिस ने जांच उपरांत अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी, जिन्हें पुलिस द्वारा दबोचकर चुराया गया माल भी जब्त कर लिया गया है।