इंदौर में हुई तीन सनसनीखेज वारदात, पुलिस तफ्तीश जारी

इंदौर। पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में बुधवार की रात जूता व्यापारी के साथ सवा लाख रुपए से अधिक की हुई लूट और सदर बाजार थाना क्षेत्र में महिला के गले से की गई चेन लूट के मामले में पुलिस आरोपियों के गिरेबान के करीब हैं। उधर, तुकोगंज में हुई व्यवसायी के घर में चोरी के मामले में भी पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
केस एक: रेकी कर लूटा व्यापारी को
पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में हुई व्यापारी के साथ लूट के मामले में पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की जा रही है। इस मामले में स्पष्ट हो गया है कि बदमाशों ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, बदमाश पहले वहां नकाब में नजर आए, जबकि भागते समय बेनकाब थे। उल्लेखनीय है बुधवार रात जूता व्यापारी कपिल लाहोरी के साथ लूट की वारदात हुई। वह अपनी दुकान की सिल्लक लेकर घर जा रहे थे। उनके साथ उनका नौकर भी था, तभी बदमाशों ने उन्हें रोका और हमला कर पैसे छीन कर भाग गए। पंढरीनाथ पुलिस का कहना है कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज लगातार खंगाले जा रहे हैं बदमाशों के कुछ फुटेज पुलिस को मिल गए हैं । जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
केस दो: जिस ड्राइवर को निकाला, उसी ने की लूट
उधर, सदर बाजार इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े एक वकील के घर लूट की वारदात हुई। जांच में पता चला है कि लुटेरा कोई और नहीं, उनका पुराना ड्राइवर और उसका एक साथी ही है। दरअसल, 2 महीने पहले उन्होंने ड्राइवर को ड्यूटी से निकाल दिया था। इनमें से एक आरोपी पुलिस के हाथ लग गया है। दूसरे की तलाश जारी है। थाना प्रभारी मंजु यादव के अनुसार लूट की घटना प्रभा पति अशोक चेलावत निवासी रामबाग कॉलोनी के साथ हुई। दोपहर में उनके घर एक युवक डाक देने के बहाने आया। वह जैसे ही बाहर आई तो आरोपी ने उनके गले में पहनी सोने की चेन खींची और भागने लगा। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। लूटकर भागने वाले बदमाश को तुरंत ही घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उसका नाम सचिन पिता ओमप्रकाश शर्मा निवासी श्री राम नगर एरोड्रम है। इस दौरान एक बदमाश मोटरसाइकिल से भाग निकला, उसका नाम अजय सिंह निवासी गांधीनगर, बाहुबली नगर हैं। दरअसल, पीड़ित महिला शहर के नामी वकील परिवार से हैं। मौके से भागा बदमाश अजय तंवर 2 माह पहले तक उन्हीं के यहां ड्राइवरी का काम करता था। वह नशा करने लग गया था, इसलिए अजय को नौकरी से निकाल दिया था। आरोपी अजय अपने साथी सचिन शर्मा को लेकर लूट के लिए पहुंच गया। उसे यह पता था कि दोपहर में प्रभा घर में अकेली रहती हैं। इसलिए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं।
केस तीन: दाल मिल मालिक के घर चोरी में संदिग्धों से पूछताछ
तुकोगंज क्षेत्र में दाल मिल मालिक के यहां पर हुई चोरी में पुलिस फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। साउथ तुकोगंज में राम अवतार जाजू के घर बीते दिनों चोरी हो गई थी। आरोपी उनके गार्ड को बांधकर वहां से चोरी कर भाग गए थे। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। फुटेज और गार्ड के बयान से कुछ सुराग मिले हैं। इसी आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया हैं। अधिकारी जल्द ही खुलासे की बात कह रहे हैं।