भारत के लिए जल्द ही तीनों फॉर्मेट खेलेंगे तिलक: रोहित

भारत के लिए जल्द ही तीनों फॉर्मेट खेलेंगे तिलक: रोहित

मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मध्य क्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा से बहुत प्रभावित हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलेंगे। रोहित ने कहा कि उनमें तकनीक और मानसिकता दोनों है और वह बेहद शांत दिमाग से मैदान में उतरते हैं। तिलक ने भारत के लिए 2020 में अंडर-19 विश्व कप खेला था, जिसमें भारत उपविजेता रहा था। उन्हें 2022 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा और उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में कमाल कर दिया। टीम के खराब प्रदर्शन के बीच 19 साल के तिलक ने 12 पारियों में 386 रन बनाए हैं, जो कि किसी भी 20 साल से कम के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन है। उन्होंने ऋषभ पंत के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 2017 में 366 रन बनाए थे। तिलक इस सीजन में 7वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चेन्नई पर मिली जीत के बाद रोहित ने तिलक की भूरी-भूरी प्रशंसा की।