आज 1807 मतदाता चुनेंगे इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी

इंदौर। इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव 2023-24 के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को मतदान होगा। सुबह 11 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके तत्काल बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी और देर रात तक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को नई कार्यकारणी मिल जाएगी। हाई कोर्ट एडवोकेट तनुज दीक्षित ने बताया कि निर्वाचन 2023-24 की सभी महत्वपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। तीन बड़े हॉल में बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा महिला और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए मतदान के लिए अलग से बूथ बनाकर व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करने पड़े।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि जिन अधिवक्ताओं ने मेम्बरशिप की राशि पूरी नहीं भरी है, उन्हें बकाया राशि भरने के पश्चात ही मतदान की अनुमति दी जाएगी। सभी वोटिंग रूम में कैमरे अलग से लगाए गए हैं। अधिवक्ता व मीडिया प्रभारी तनुज दीक्षित ने बताया कि समस्त निर्वाचन कार्य के लिए लगभग सौ अधिवक्ता वॉलेंटियर भी मनोनीत किए गए हैं, जो दिनभर मदद करेंगे। सभी मतदाता अधिवक्ताओं के लिए वोटिंग के बाद भोजन व्यवस्था भी रहेगी। वोटिंग का समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रहेगा। उसके तुरंत बाद मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा, वहीं देर रात तक विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी।