आज आवश्यकता है कि प्रकृति-समाज के बीच बना रहे संतुलन: कुलपति प्रो. मिश्र

आज आवश्यकता है कि प्रकृति-समाज के बीच बना रहे संतुलन: कुलपति प्रो. मिश्र

जबलपुर। रानी दुर्गावती विवि के कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने कहा विकास, पर्यावरण व प्रकृति की कीमत पर नहीं होना चाहिए। प्रकृति को हो रहे नुकसान हेतु किसी एक कारक को उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता। कुलपति ने यह बात आरडीयू में 5 मई से आयोजित होने वाली दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के संबंध में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से कही।

उन्होंने जानकारी दी कि यह संगोष्ठी संयुक्त रूप से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एवं एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन प्रयागराज, ट्रॉपिकल फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट जबलपुर, द अमेरिकन यूनिवर्सिटी यूएसए, इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग एंड डेवलेपमेंट हांगकांग, अरुणोदय विश्वविद्यालय ईटानगर, महाकोशल विवि व जबलपुर शासकीय गृह विज्ञान एवं विज्ञान महिला कॉलेज जबलपुर, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज जबलपुर तथा ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड सोशल एसो. नई दिल्ली के द्वारा आयोजित हो रही है। इस संगोष्ठी में सात देशों तथा भारत के 17 राज्यों के 250 से ज्यादा प्रतिभागी अपने शोध पत्रों को प्रस्तुत करेंगे ।

हाइब्रिड मोड पर आयोजित हो रही संगोष्ठी

संगोष्ठी के संयोजक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने बताया की यह संगोष्ठी हाइब्रिड मोड में होगी जो प्रतिभागी भौतिक रूप से विश्वद्यालय में नहीं आ सकते, वे ऑनलाइन मोड से अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। समस्त तकनीकी सत्र विवि के विज्ञान भवन में आयोजित होंगे। संगोष्ठी के समन्वयक एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन के सेकेट्री डॉ. एके वर्मा ने बताया कि 05 मई को पहले दिन प्रात: 10 बजे से इस संगोष्ठी का शुभारंभ पंडित कुंजीलाल सभागृह में होगा। इस संगोष्ठी में बाबा भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलाधिपति प्रो. प्रकाश बरतूनिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। द अमेरिकन यूनिवर्सिटी यूएसए के रेक्टर प्रो. मधु किशन, विक्रम विवि उज्जैन के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय, डॉ. हरी सिंह गौर केंद्रीय विवि सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, अरुणोदय विवि की कुलाधिपति प्रो. आशिमा मिश्रा, महाकोशल विवि के कुलाधिपति डॉ. अनिल तिवारी, कुलपति प्रो. आरसी मिश्रा, काठमांडू के प्रो. एसएन लाभ, ढाका के प्रो. विनय कुमार चक्रवर्ती सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व विख्यात विशेषज्ञ इस संगोष्ठी में शामिल होंगे।

31 विख्यात लोगों को मिलेंगी उपाधियां

संयोजक समिति ने बताया गया कि प्रथम दिवस 5 मई की शाम को अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा अपने विवि की तरफ से 31 विख्यात लोगों को मानद डॉक्टरेट और पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी।