नुक्कड़ नाटक से हेलमेट का महत्व बताया

नुक्कड़ नाटक से हेलमेट का महत्व बताया

ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल विभाग पीपुल्स कॉलेज आफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर ने अंतर्राष्ट्रीय ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल दिवस के उपलक्षय पर एक रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट जागरुकता कार्यक्रम लेक व्यू पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीन डॉ. परिमला कुलकर्णी, वाइस डीन डॉ. स्वप्निल परलानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संबोधन विभाग अध्यक्ष डॉ. शाजी थोमस ने किया, जिसमें ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के महत्व पर प्रकाश डाला। फायनल ईयर के छात्रों ने एक नुक्कड़ नाटक के द्वारा रोड ट्रैफिक के नियमों, हेलमेट का महत्व और ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की गतिविधियों एवं इमरजेंसी सेवाओं को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के इंटर्न द्वारा कार्यक्रम को और अधिक ऊजार्वान बनाने और उत्साह बढ़ाने के लिए μलैश मॉब किया गया। रोड अवेयरनेस समझाने के लिए विभाग के पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक मार्च रैली का आयोजन किया। विभाग की ओर से डॉ. आशुतोष पाठक, डॉ. सभांत सिंह, डॉ. चारु दीक्षित एवं डॉ. सत्यप्रकाश निगम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विभाग के पीजी विद्यार्थियों द्वारा किया गया।