धीरे-धीरे कम होने लगे टमाटर के दाम, 50 रुपए किलो तक उतरे भाव

धीरे-धीरे कम होने लगे टमाटर के दाम, 50 रुपए किलो तक उतरे भाव

जबलपुर। एक बार फिर टमाटर के दाम धीरे-धीरे कम होने लगे हैं। इससे जहां उपभोक्ताओं को राहत मिली है। वहीं थोक एवं फुटकर व्यापार भी संवरा है। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे टमाटर की आवक बढ़ेगी, रेट्स में गिरावट आती जाएगी। हालांकि किसानों का कहना है कि अधिक बारिश फिर खेल बिगाड़ सकती है, और नई टमाटर की फसल में विलंब हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि एक पखवाड़े पहले टमाटर 150 रुपए से ऊपर बिक रहा था। इस वजह से घरों में टमाटर की खपत कम हो गई थी। वहीं बाजार में भी टमाटर की पूछपरख बंद सी हो गई थी। हाल ही में 2 दिनों से टमाटर की आवक अच्छी होने से टमाटर 50 से 60 रुपए किलो तक आ गया है। हालांकि रविवार को थोक मंडी में कारोबार बंद रहा, इस वजह से ताजे भाव का पता नहीं चल पाया है। उम्मीद की जा रही है कि एकाध सप्ताह में 10 रुपए तक और गिरावट हो सकती है। वर्तमान में 800 रुपए कैरेट तक रेट्स आ गए हैं।

प्याज के दाम भी रुके

इस बार प्याज भी 30 रुपए किलो तक पहुंच गई थी। बारिश के दौरान प्याज के रेट्स अधिक बढ़ने के कयास लग रहे थे, लेकिन खंडवा से प्याज की अच्छी आपूर्ति हो रही है। इस वजह से फुटकर में 25 रुपए किलो पर दाम स्थिर बने हुए हैं। व्यापारियों का कहना है कि नासिक की प्याज के लिए अक्टूबर तक इंतजार करना होगा।

यहां से हो रही आपूर्ति

थोक व्यापारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि टमाटर की आवक अभी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बैंगलोर से हो रही है। फिलहाल इक्का- दुक्का जिलों से लोकल टमाटर की आपूर्ति शुरू हुई है, लेकिन लोकल बाजार छाने में अभी वक्त लग सकता है।

गर्मी में टमाटर की लागत न निकलने से किसानों ने फसलें नष्ट कर दीं थी। वहीं बाढ़ और बारिश के कारण आपूर्ति कम होने से टमाटर महंगा रहा। फिलहाल लोकल टमाटर की फसल तैयार हो रही है। कम से कम 45 दिन बाद लोकल आपूर्ति शुरू होने पर टमाटर की कीमत में भारी गिरावट होगी। डॉ. बृजेश अरजरिया, कृषि सलाहकार, जनेकृविवि