बिल्डर के विरुद्ध FIR दर्ज कराने मैं कल कोलार थाने जाउंगा। दिग्विजय सिंह

बिल्डर के विरुद्ध FIR दर्ज कराने मैं कल कोलार थाने जाउंगा। दिग्विजय सिंह

31 अगस्त को भोपाल में कोलार क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण कलियासोत बॉंध के सभी 12 गेट अचानक खोलने से दामखेडा के गरीब लोगों की बस्ती में पानी भरने से भारी नुक़सान हुआ। एक बिल्डर की बनाई हुई दीवार गिरने से एक गरीब की मौत हो गई। 24 जून को वही दीवार एक और जगह से गिरने से एक और मकान की क्षति हुई थी और उसका स्कूटर भी टूट गया था। लेकिन प्रशासन भाजपा के दबाव में चुप है। उसे आज तक कोई मुआवज़ा नहीं मिला। बिल्डर के ख़िलाफ़ पुलिस के FIR करनी थी वह भी नहीं की गई।

उस दीवार का निर्माण इतना घटिया है कि उसी बिल्डर के द्वारा बनाई हुई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग भी ख़तरे में है। मैंने तय किया है उस बिल्डर के विरुद्ध FIR दर्ज कराने मैं कल 3 सितंबर को कोलार थाने जाउंगा। कोलार में बहुत बड़े पैमाने पर भाजपा के 15 वर्षों के शासन काल में शासकीय ज़मीनों पर हेरा फेरी हुई है। उसकी कहानी भी उजागर करना है। रिसर्च कर रहा हूँ।