टॉपर्स ने आईआईटी में पढ़ते ही सोच लिया था क्रेक करना है यूपीएससी

टॉपर्स ने आईआईटी में पढ़ते ही सोच लिया था क्रेक करना है यूपीएससी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य लोक सेवाओं के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। भोपाल से इस परीक्षा में अभिषेक सर्राफ ने देशभर में 8 वीं रैंक हासिल की वहीं अनमोल जैन 14 वें स्थान पर रहे। खास बात यह है कि दोनों ही प्रतिभागी आईआईटी ग्रेजुएट हैं और दोनों ही कैंपियन स्कूल से पासआउट हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल रहता है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है।

टॉप रेटेड आंसर से खुद का मूल्यांकन किया, यूपीएससी से जुड़े पोर्टल से की तैयारी

मैंने इंडियन रेवेन्यू सर्विस, इंडियन रेलवे सर्विस और इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस भी क्रेक कर चुका हूं तो लगा कि आईएएस भी क्रेक कर सकता हूं। मेरी यूपीएससी-2019 में 8 वीं रैंक आई है, मुझे उम्मीद थी कि रैंक अच्छी मिलेगी। मैंने कॉलेज के दिनों से ही अपने सब्जेक्ट्स को बहुत अच्छे से पढ़ा था इसलिए सिविल इंजीनियरिंग ऑप्शनल विषय के रूप में ली। जीएस और सीसेट की तैयारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से की। यूपीसएससी की तैयारी में कोई एक चीज काम नहीं करती बल्कि स्टडी मटेरियल, ऑनलाइन कंटेंट, डिस्कशन फोरम, टॉप रेटेड आंसर, मेंटर और सीनियर्स से गाइडेंस लेना होता है।

आईआईटी में ही सोच लिया था यूपीएससी के लिए, तभी से शुरू कर दी थी प्रिपरेशन

मुझे फिजिक्स और मैथ्स पढ़ना पसंद है इसलिए मैंने आॅप्शनल सब्जेक्ट के रूप में फिजिक्स को लिया और दिल्ली में फिजिक्स के लिए गाइडेंस लिया। मेरे पेरेंट्स डॉक्टर हैं लेकिन मेरा इरादा कभी डॉक्टर बनने का नहीं रहा। अच्छी बात यह रही कि पेरेंट्स ने मेरे डिसीजन को सपोर्ट किया और मैंने इंजीनियरिंग की राह चुनी। हॉबीज की बात करूं तो मुझे स्पोर्ट्स में रुचि है। मैं कहना चाहता हूं कि जो भी स्टूडेंट्स तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें ग्रेजुएशन से ही इसे लेकर गंभीर हो जाना चाहिए ताकि अपने विषयों को यूपीएससी की तैयारी के हिसाब से डिटेल में स्टडी करते जाएं। सिलेबस को ठीक तरह से समझें।