9 सेंटीमीटर दूर से ऑपरेट की जा सकेगी टचलेस स्क्रीन

9 सेंटीमीटर दूर से ऑपरेट की जा सकेगी टचलेस स्क्रीन

बेंगलुरु। कोरोना जैसी छूने से फैलने वाली बीमारी को रोकने के लिए वैक्सीन के साथ-साथ नए आविष्कार हो रहे हैं। इन खोजों की कड़ी में बेंगलुरू के वैज्ञानिकों ने ऐसी टचलेस स्क्रीन बनाई है जिसे 9 सेंटीमीटर दूर से भी आॅपरेट किया जा सकता है। यह स्क्रीन एटीएम और टिकट वेंडिंग मशीन जैसे उपकरणों में काफी उपयोगी हो सकती है जिनका सार्वजनिक उपयोग होता है। ये रिसर्च हाल ही में मटेरियल्स लेटर्स जर्नल में भी प्रकाशित हुई है। इस टचलेस स्क्रीन में एक सेंसर लगा हुआ है जो 9 सेंटीमीटर की दूरी से कोई भी डिजिटल स्क्रीन का इस्तेमाल करने में मदद करता है। इसमें लगे सेंसर को सेंटर फॉर नैनो एंड सॉμट मैटर साइंस (सीईएमएस) और जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड एंड साइंटिफिक रिसर्च (जेएमसीएएसआर) के वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार किया है। टचलेस सेंसर को एक खास प्रिंटिंग तकनीक के जरिए तैयार किया गया है। रिसर्चर्स के अनुसार, इसके लिए सेमी आॅटोमेटेड प्रोडक्शन प्लांट लगाया गया है। यहां प्रिंटेड ऐडेड पैटर्न का प्रोडक्शन किया जाएगा। ये विशेष तरह के पारदर्शी इलेक्ट्रोड्स हैं, जिन्हें टचलेस स्क्रीन की तकनीक में इस्तेमाल किया जा सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस सेंसर का प्रयोग सार्वजनिक स्थान जहां टच स्क्रीन का उपयोग होता है, किया जा सकता है।