थाने के बाहर जब्त वाहनों के कारण लग रहा जाम, सामाजिक कार्यकर्ता ने की शिकायत

थाने के बाहर जब्त वाहनों के कारण लग रहा जाम, सामाजिक कार्यकर्ता ने की शिकायत

इंदौर। पलासिया कंट्रोल रूम सभागृह में पुलिस जनसुनवाई में एडिशनल कमिश्नर मनीष कपूरिया और एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने पीड़ितों की शिकायतों को सुना और तुरंत उनके निराकरण के लिए संबंधित डीसीपी के पास भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। कुल 30 आवेदन पहुंचे। अधिकांश शिकायतें अवैध कब्जा, धोखाधड़ी, थानों पर सुनवाई नहीं, दहेज प्रताड़ना, चोरी सहित रोड पर पड़े वाहनों से यातायात प्रभावित सहित अन्य शिकायतें पहुंचीं।

पुलिस जनसुनवाई में सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर पेंडले अपने शिकायती आवेदन में बताया कि एमआईजी थाना परिसर के बाहर जब्ती के वाहन एकत्रित होने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही रहवासियों को निकलने में दिक्कतें आती हैं, जिसके चलते उन्हें दूसरे मार्ग के गुजराना पड़ता है। वे शीघ्र नीलाम करने की अपील लेकर पहुंचे थे।

अवैध कब्जा कर दे रहे हैं धमकी - शिकायती आवेदन में नरेंद्र जाट ने बताया कि स्वर्णबाग कॉलोनी में लीलाबाई शकुंतला से उन्होंने 2022 में प्लॉट खरीदा था। उक्त दिनांक से प्लॉट खाली पड़ा था। पिछले सप्ताह वह प्लॉट पर पहुंचे तो देखा कि कुलभूषण व उनके अन्य साथियों द्वारा उनके प्लॉट पर दीवार खड़ी कर दी है, जिसकी शिकायत विजयनगर में की है। उसके बाद उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

शीघ्र की जाएगी वाहनों की नीलामी

पुलिस जनसुनवाई में 30 शिकायती आवेदन पहुंचे। सभी मामलों को जोन प्रभारी ने सुनकर संबंधित थाने को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं प्लॉट पर अवैध कब्जा में पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता की हरसंभव मदद की जाएगी। साथ ही एमआईजी थाने के बाहर जब्त वाहनों की शीघ्र नीलामी की जाएगी। -मनीष कपूरिया, एडिशनल कमिश्नर