उपद्रव का अग्निपथ जलाईं ट्रेनें पथराव और तोड़फोड़

उपद्रव का अग्निपथ जलाईं ट्रेनें पथराव और तोड़फोड़

पटना/ग्वालियर/ जयपुर/ग्वालियर/गुरुग्राम/रांची सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ का समूचे उत्तर भारत में जमकर विरोध हो रहा है। बिहार और राजस्थान से बुधवार को शुरू हुआ विरोध 7 राज्यों में फैल गया। विरोध के बाद सरकार ने इस साल के लिए भर्ती की उम्र 21 से बढ़ाकर 23 कर दी है। उधर, योजना को वापस नहीं लेने पर 72 घंटे के बिहार बंद की चेतावनी दी गई है। बिहार : प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी, पटरियों पर धरना दिया और पथराव किया। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। नवादा में भाजपा की विधायक अरुणा देवी के वाहन पर पथराव हुआ। ट्रैन में आग लगाने की घटना भभुआ और छपरा स्टेशन पर हुई। हाजीपुर, भोजपुर व आरा में स्टेशन घेरा। प्रदर्शनों के कारण जहानाबाद, बक्सर, कटिहार, सारण, भोजपुर और कैमूर जैसे जिलों में सड़क यातायात बाधित हुआ। पथराव में स्थानीय लोग घायल हुए हैं।

हरियाणा में नेशनल हाईवे जाम, किया पथराव

रोहतक में योजना के विरोध में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। गुरुग्राम में युवाओं ने बिलासपुर चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर विरोध प्रदर्शन कर यातायात जाम कर दिया। हजारों की संख्या में युवा प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकत्रित हुए और यातायात अवरुद्ध कर दिया। इससे कई किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया। रेवाड़ी और पलवल में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। पलवल में हुई पत्थरबाजी में पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। भड़के युवाओं ने कलेक्टर के आवास पर जमकर पथराव किया। गुरुग्राम के बिलासपुर और सिधरावली में प्रदर्शनकारियों ने बस अड्डों को घेर कर प्रदर्शन किया।

राजस्थान

राज्य के अनेक हिस्सों में युवाओं ने नई भर्ती योजना का गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में आरएलपी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। युवाओं ने जयपुर सहित सीकर, नागौर, अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर तथा झुंझुनू जैसे जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश

मेरठ,बुलंदशहर और आगरा समेत कुछ शहरों में जुलूस,नारेबाजी और जाम लगाने की घटनाएं हुई हैं। आगरा में प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया। सदर स्थित सेना भर्ती कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। युवकों ने अग्निपथ योजना को युवाओं के करियर और भविष्य से खिलवाड़ करार दिया।

दिल्ली-हिमाचल

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और धर्मशाला में योजना का विरोध किया गया। दिल्ली के नांगलोई में युवा पटरियो ंपर लेट गए। झारखंड में राजधानी रांची की मेन रोड में सेना भर्ती कार्यालय के बाहर सैकड़ों युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। युवाओं ने योजना को उनकी जिंदगी से खिलवाड़ बताया।

ग्वालियर में रेलवे स्टेशन पर तोड़-फोड़ आंसू गैस छोड़ी गई

ग्वालियर। योजना का विरोध कर रहे युवा गोला का मंदिर चौराहा पर धरना देने आए थे और देखतेदेखत् ो बिरलानगर स्टेशन की ओर कूच कर गए। वहां उन्होंने डंडों से पंखों को क्षतिग्रस्त किया और बेंच भी तोड़ दीं। रेलवे ट्रैक को गार्डर डालकर बाधित किया, जिसपर पुलिस को डंडे भांजने पड़े, आंसू गैस चलाई। युवाओं ने सामान्य और एसी डब्बों के कांच तोड़ दिए। स्टेशन पर 6 ट्रेनें करीब ढाई घंटे रुकी रहीं। प्रदर्शन में एक हजार युवा थे, वीडियो फुटेज से इनकी शिनाख्त की जाएगी। वहीं, इंदौर के मरीमाता चौराहे पर भी 200 से अधिक छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।

स्थिति को नियंत्रित किया

आंदोलन को हमने नियंत्रित कर लिया है। रेलवे ट्रैक चालू हो गया है। शहर में कहीं भी धारा 144 लगाने की स्थिति निर्मित नहीं हुई। - कौशलेन्द्र सिंह, कलेक्टर