तापसी हुई ट्रोल, लोगों ने कहा प्रवासियों के लिए सोनू सर हैं

तापसी हुई ट्रोल, लोगों ने कहा प्रवासियों के लिए सोनू सर हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वह बेबाकी से देश से जुड़े मुद्दों पर अपनी बातें रखती हैं। हाल ही में उन्होंने प्रवासियों को लेकर एक वीडियो शेयर किया , जो बेहद मार्मिक है। तापसी ने वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस ने खुद वॉइस ओवर किया है। वीडियो में लॉकडाउन के कारण परेशान हुए प्रवासियों की एनिमेशन के फॉर्म में वे तस्वीरें हैं जिन्हें इंटरनेट और टीवी पर देख हर आंखें भर आर्इं। वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन दिया, ‘तस्वीरों की सीरीज जो शायद हमारे दिमाग से कभी नहीं हटेंगी। जहां तमाम लोगों ने वीडियो के लिए तापसी की तारीफ की तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने उन्हें ट्रोल कर दिया।किसी ने पूछा कि आपने उनकी मदद के लिए क्या किया, तो किसी ने कह दिया कि तापसी इसलिए ज्यादा चिंतित हैं क्योंकि उनका एसी काम नहीं कर रहा है। एक यूजर ने कहा कि आप आराम से सोइए। प्रवासियों के लिए शहंशाह सोनू सूद सर हैं।