सही प्रगति वही जो सर्वव्यापी हो

सही प्रगति वही जो सर्वव्यापी हो

ग्वालियर। सही प्रगति वही होती है, जो सर्वव्यापी हो, हर व्यक्ति को विकास का अवसर मिले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी संकल्प के साथ हर वर्ग के कल्याण में जुटे हैं। आज ऐतिहासिक दिन है, जो देश के नहीं विश्व के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करते हुए जेयू के अटल सभागार में कही। रविवार को पीएम विश्वकर्मा योजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशव्यापी शुभारंभ किया और देश के 70 शहरों में आयोजित हुए कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण हुआ।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा मोदी जी पथ प्रदर्शक व मार्गदर्शक की भूमिका निभाकर देश को ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। साथ ही सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास व सबके प्रयास से देश को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार 13 हजार करोड़ का वित्त पोषण करेगी।

बायोमैट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल का उपयोग कर विश्वकर्मा योजना के तहत नि:शुल्क पंजीयन होगा। उन्हें पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान-पत्र, मूलभूत और उन्नत प्रशिक्षण से जुड़े कौशल उन्नयन, 15000 रुपए का टूलकिट प्रोत्साहन, 5 प्रतिशत के रियायती ब्याज पर 1 लाख (पहली किश्त) और 2 लाख (दूसरी किश्त) तक ऋण मुक्त सहायता, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन से मान्यता प्रदान की जाएगी । राज्य मंत्री राहुल लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है, इसी कड़ी में पीएम विश्वकर्मा योजना की सौगात दी है।

जिसके माध्यम से 18 ट्रेड में पारंपरिक शिल्पियों को रोजगार से जोड़ा जायेगा। सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना का आगाज किया है। क्योंकि वे सभी वर्गों की चिंता करते हैं और अंतिम छोर पर खड़े शिल्पियों के कल्याण के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना देश को समर्पित की है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश जाटव, बीज विकास निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, सभापति मनोज तोमर, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, समीक्षा गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।