फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो सिम डिस्ट्रीब्यूटर गिरफ्तार

फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो सिम डिस्ट्रीब्यूटर गिरफ्तार

ग्वालियर। स्टेट सायबर सेल पुलिस द्वारा दो सिम डिस्ट्रीब्यूटर को गिरफ्तार किया गया है। जो एक अंतर्राज्यीय सायर क्राइम नैक्सस से जुड़े हुए हैं, तथा इनका नेटवर्क फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में सिम और मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। एजी आॅफिस से रिटायर्ड नरेश चौकोटिया ने स्टेट सायबर सेल में शिकायत की थी, कि दो युवकों ने फेसबुक पर कार बेचने का विज्ञापन डाला, कार पसंद आने पर युवकों ने उनसे दो लाख रुपए अपने खाते में डलवाने के बाद मोबाइल बंद कर लिए। उनकी शिकायत पर स्टेट सायबर सेल की टीम ने पड़ताल की, तो ज्ञात हुआ कि ठगी करने वाले युवक गुना के रहने वाले हैं। इस पर टीम उन्हें ट्रेस कर गुना से गिरफ्तार कर लाई। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम संदीप साहू और रामेश्वर मीणा बताया है। दोनों आरोपी मोबाइल सिम डिस्ट्रीब्यूटर बताए गए हैं, जिनके कब्जे से लगभग चार सैकड़ा सिम व नौ मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ है, कि वह अब तक पांच हजार से अधिक सिम फर्जी तरीके से एक्टीवेट कर चुके हैं।

 इस तरह देते थे ठगी को अंजाम

स्टेट सायबर सेल द्वारा पकड़े गए आरोपी जिस नैक्सस गैंग से जुड़े हैं, उसमें सभी लोग तकनीकी रूप से बहुत दक्ष हैं। जो फर्जी सिमों के कॉम्बिनेशंस का इस्तेमाल कर आॅनलाइन शिकार बनाते थे। इस गैंग का कोई भी सदस्य ठगी की रकम बैंक खातों में नहीं लेते हुए पेटीएम वॉलेट जैसे वर्चुअल डिपोजिट्स में रखता था, ताकि बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए कोई इंवेस्टिगेशन एजेंसी उनके गैंग की भांडा न फोड़ दे। सायबर सेल द्वारा आरोपियों के पेटीएम वॉलेट से लगभग डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं।