बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेआम किया युवती का किडनैप, फुटेज में बदली कहानी
ग्वालियर। दिनदहाड़े दो बदमाश युवती का बाइक पर अपहरण कर ले गए, किडनैपिंग झांसी रोड थाना के चन्द्रवदनी नाका चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर हुई। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि आधा सैकड़ा लोगों की भीड़ के बीच वह लड़की को बाइक पर ले गए। मामले की भनक लगते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गए, लेकिन जब पुलिस ने पड़ताल की तो कहानी बदल गई। हालांकि पुलिस ने इस प्रकरण में युवती के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवती और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। भिंड जिले के लहार स्थित ग्राम बराह में रहने वाली 19 वर्षीय सुहानी व्यास (परिवर्तित नाम) सोमवार सुबह परिवार के साथ समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर आई थी।
इधर बस स्टैंड पर एक बाइक पर दो युवक पहले से ही तैयार बैठे हुए थे। लड़की के बस से उतरने के बाद बदमाश मौका देखकर युवती को अगवा करके भाग गए। अपहरण की खबर मिलते ही टीआई झांसी रोड रशीद खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो बाइक पर बैठी युवती हंसती हुई नजर आई। पता चला कि अगवा करने वाला रोहित कुशवाह बरहा गांव का ही रहने वाला है। उसका साथी यहीं का रहने वाला बताया गया है। फिलहाल साथी तक पुलिस के हाथ पहुंच गए हैं।
आमजन देखते रहे, नहीं बढ़ाया मदद के लिए हाथ
युवती की सरेआम किडनैपिंग में आमजनों पर भी सवाल खड़े हुए हैं, जिसमें पेट्रोल पंप के पास से अपहरण के दौरान कई लोग मौजूद थे। लेकिन पंप के कर्मचारी और पेट्रोल भराने आए बाइक सवार सहित कई लोग उस वक्त अपहरण होते देखते रहे। जबकि उनके सामने एक नकाबपोश बदमाश युवती को उठाकर बाइक पर जबरन बैठाकर ले गया। घटना के वक्त लड़की का भाई चिल्लाता रहा, ऐसे में मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं आया। वहीं पुलिस के ऊपर हर कोई सवाल खड़ा कर देता, लेकिन खुद की जिम्मेदारी की बात आई तो आमजन चुप होकर तमाशबीन बने रहे।
भिंड से ही पीछे लगे थे बदमाश
पुलिस ने पड़ताल की और सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि जिस बस से युवती अपने भाई के साथ ग्वालियर आ रही थी, उसी बस के पीछे यह बदमाश बाइक से लग गया था। बस के पीछे-पीछे वह ग्वालियर तक आया। जैसे ही युवती बस स्टैंड पर उतरी, पेट्रोल पंप पर बाइक लेकर खड़ा बदमाश और उसका साथी युवती को लेकर भाग निकले।
आखिरी फुटेज विक्की फैक्ट्री के दिखे
युवती के अगवा होने के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बाइक सवार बदमाश उस बस के पीछे आता दिखा जिसमें युवती सवार थी। यही नहीं जब युवती को लेकर भागा तो विक्की फैक्ट्री पर फिर दिखा।
नकाबपोश ने उठाकर बाइक पर बैठाया
एक बदमाश पेट्रोल पंप के पास बाइक को स्टार्ट किए खड़ा रहा। जबकि दूसरा नकाबपोश बदमाश युवती को अपने साथ लेकर बाइक के पास पहुंचा। उसने युवती को उठाकर बाइक पर बैठाया और भाग गए। हालांकि पीछे से उसका भाई दौड़कर आया, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।
पहले घर में घुस आए थे बदमाश
पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि कुछ दिन पहले रोहित उस युवती के घर में भी घुस आया था, उस समय जमकर हंगामा हुआ था। युवती के घर वालों ने उसकी जमकर ठुकाई भी की थी, तब उस पर चोरी का मामला दर्ज हुआ था। फिर भी रोहित अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। फिलहाल पुलिस टीम उस लड़के की तलाश में जुट गई है।
एक युवती को दो बाइक सवार बदमाश अगवा करके भागे हैं। सीसीटीवी में उनके फुटेज मिले हैं। बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रशीद खान, टीआई यूनिवर्सिटी