बालाघाट में दो सगे भाइयों और दमोह में एक बुजुर्ग की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

बालाघाट में दो सगे भाइयों और दमोह में एक बुजुर्ग की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

जबलपुर। महाकोशल- विंध्य में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार रात को जबलपुर समेत अंचल के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर बिजली हो गई। इधर सोमवार को भी दमोह, उमरिया, डिंडौरी व छिंदवाड़ा में जिले में बूंदाबांदी हुई। बालाघाट जिले के लांजी थाना के ग्राम वारी में सोमवार को दोपहर में तीन सगे भाइयों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौके पर मौत गई और एक झुलस गया। तीनों लकड़ी काटने गए थे, तभी बारिश शुरू हो गई। तीनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, उसी समय पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे शिवलाल पांचे, निलेश पांचे ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि हौसलाल उर्फ संतोष पांचे गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं दमोह जिले के हटा के मुराछ गांव में सुबह करीब 8 बजे नदी से नहा कर लौट रहे बुजुर्ग रमई (80) पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई और एक पशु भी मर गया।

डिंडौरी में सोमवार को छाए रहे बादल

जिले में रविवार रात ढाई बजे बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हुई। सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है। तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत है। हालाकि कुछ किसानों की गेहूं की फसल अभी भी खलिहानों में गहाई के लिए रखी हुई है। किसानों को गेहूं की कटी फसल गीले होने की चिंता सता रही है।

उमरिया में बादल छाए, किसानों को गहाई की चिंता

उमरिया जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में सोमवार की सुबह से ही तेज हवा चलती रही व बादल छाए रहे। कभी धूप और कभी छांव का दौरा जारी है। वहीं बदलते मौसम के कारण किसान भी चिंतित हैं और फसल की कटाई के बाद गहाई को लेकर परेशान है।

उतार-चढ़ाव वाला रहा अभी तक का मौसम, रात में बारिश और सुबह हुई बूंदाबांदी से घुली ठंडक

अप्रैल माह का दूसरा पखवाड़ा मौसम के लिहाज से उतार-चढ़ाव वाला रहा। एक तरफ जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर जा रहा था। वहीं पिछले दो दिनों में बारिश और तेज हवाएं चलने से 35 डिग्री तक आ गया है। हालांकि रात में बारिश और सुबह हुई बुंदाबांदी से ठंडक घुल गई थी। वहीं धूप-छांप की लुकाछिपी का खेल दिन भर जारी रहा। गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान पर ब्रेक लगा है। इसके असर से आंधी और बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ है जो कल तक जारी रह सकता है। परसों बुधवार से इसका प्रभाव कम होगा और सूर्यदेव एक बार फिर अपनी आंखें तरेर सकते हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा।

तेज हवाएं चलेंगी: स्थानीय मौसम वैज्ञानिक देवेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार कल दिन भर बादलों की आवाजाही के बाद रात में 52 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी भी पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण हैं। यह असर आज मंगलवार तक जारी रह सकता है। इस असर के चलते जिले में कहीं-कहीं धूल भी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

ओलावृष्टि की संभावना: भोपाल मौसम विभाग के जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 2 सिस्टम सक्रिय हैं। इनमें साउथ मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ से बादल छाने का दबाव बना है। वहीं बंगाल की खाड़ी में भी सक्रिय मौसम दबाव बना रहा है। ऐसी स्थिति में मप्र के छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी में ओलावृष्टि की संभावना बताई गई है। इस दौरान हवाएं 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी। 24 अप्रैल से मौसम में बदलाव आएगा और रात में तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।