हम्माली नहीं मिलने से दो वक्त की रोटी के लिए हो रहे परेशान

हम्माली नहीं मिलने से दो वक्त की रोटी के लिए हो रहे परेशान

भोपाल । ठेले वालों के साथ हम्माली कर दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त करता था। यहां व्यापारिक क्षेत्र होने से रोजाना आराम से गुजारा होता था। लेकिन पता नहीं था कि कोरोना संक्रमण के कारण जिंदगी बदल जाएगी। यह कहना है संत हिरदाराम नगर के इंद्रा नगर के केसर पुरवइया का, जो हम्माली का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों से मांग कर गुजारा करना पड़ा। दो बार पूर्व पार्षद पति महेश ने राशन दिया। अनलॉक होने के बाद भी पहले जैसा हम्माली का काम अब नहीं मिल पा रहा है। कभी-कभी तो दो वक्त की रोटी के लिए भी काम नहीं मिलता। इसके चलते सभी परेशान हैं।