यूपी: जिम में वर्कआउट करते हुए 19 साल के युवक की गई जान
सिद्धार्थ दौड़ रहा था ट्रेडमिल पर, तभी हुआ बेहोश
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद के सरस्वती विहार इलाके में जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए 19 साल के युवक की जान चली गई। सिद्धार्थ कुमार को दौड़ते वक्त हार्टअटैक आया था, जिससे वह ट्रेडमिल पर ही गिर गया। जिम के लोग उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें, जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत भी ट्रेडमिल पर रनिंग के दौरान हार्ट अटैक से हुई थी। फिटनेस एक्सपर्ट कहते हैं कि लोगों को अपनी उम्र और शारीरिक क्षमता के मुताबिक ही जिम में वर्कआउट करना चाहिए।