यूपी सरकार गन्ना किसानों के हित में चीनी मिलों को दे रही सुविधाएं

यूपी सरकार गन्ना किसानों के हित में चीनी मिलों को दे रही सुविधाएं

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग संजय आर. भूसरेड्डी ने प्रदेश की निजी चीनी मिलों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में संयुक्त सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार सुबोध कुमार सिंह उपस्थित थे। बैठक में भूसरेड्डी ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के हित में चीनी मिलों को समस्त आवश्यक सुविधाएं एवं अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने चीनी मिलों के बॉयलर से निकलने वाली राख से पोटाश बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस विधि से पोटाश बनाने पर विदेशी मुद्रा की बचत होगी क्योकि देश में पोटाश बाहरी देशों से आयात किया जाता है। सुबोध कुमार ने कहा कि चीनी मिलों को सरकार से प्राप्त सब्सिडी के माध्यम से गन्ना मूल्य का त्वरित भुगतान किया जाना चाहिए।