साउथ चाइना सी में US-चीन में तनाव बढ़ा

साउथ चाइना सी में US-चीन में तनाव बढ़ा

बीजिंग। चीन की सेना ने गुरुवार को दावा किया है कि अमेरिका के एक युद्धपोत ने अवैध तरीके से दक्षिण चीन सागर में घुसपैठ की है। उसके अनुसार, पारसेल द्वीप के पास हुई इस घटना के बाद उस युद्धपोत को खदेड़ दिया गया। चीनी सेना के हवाले से बताया गया है कि गाइडेड मिसाइल मारने वाले यूएसएस मिलियस पोत ने इलाके की शांति और स्थिरता की अनदेखी करते हुए चीन के जल क्षेत्र में घुसपैठ की। चीन के दक्षिण थिएटर कमान के प्रवक्ता तियान जुनली ने बताया, थिएटर फोर्स हर वक़्त हाई अलर्ट बनाए रखेगी और दक्षिण चीन सागर में देश की संप्रभुता, सुरक्षा, शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए जरूरी उपाय करेगी। हालांकि अमेरिकी नौसेना ने चीनी सेना के बयान से अलग राय रखते हुए अपनी बात कही है। अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े ने एक बयान में कहा कि उनका यह जहाज दक्षिण चीन सागर में नियमित अभियान पर था और उसे निकाला नहीं गया।