दुश्मनों पर नजर रखने चंद्रमा तक गश्त लगाएगी अमेरिकी स्पेस फोर्स

दुश्मनों पर नजर रखने चंद्रमा तक गश्त लगाएगी अमेरिकी स्पेस फोर्स

वॉशिंगटन। रूस और चीन से अंतरिक्ष में बढ़ते खतरों को देखकर अमेरिका की स्पेस फोर्स अब अंतरिक्ष में भी दुश्मनों पर निगरानी रखने की तैयारी में है। हाल में ही यूएस एयरफोर्स रिसर्च लेबोरेटरी ने एक वीडियो में एक नए जासूसी सैटेलाइट के बारे में बताया है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यह सैटेलाइट धरती से चंद्रमा तक गश्त कर निगरानी रखने का काम करेगा। इस सैटेलाइट को सिस्लुनर हाईवे पेट्रोल सिस्टम नाम दिया गया है। सिस्लुनर स्पेस चंद्रमा की कक्षा के अंदरूनी हिस्से को कहा जाता है। एक हजार गुना ज्यादा क्षमता वीडियो में बताया गया है कि अब तक अमेरिका का स्पेस मिशन पृथ्वी से 22,000 मील ऊपर फैला हुआ था। यूएस एयरफोर्स रिसर्च लेबोरेटरी उस सीमा को 10 गुना और अमेरिका के आपरेटिंग एरिया को 1,000 गुना बढ़ा रही है। यह सैटेलाइट हमारी पहुंच को चंद्रमा तक सिस्लुनर स्पेस में भीड़ से बहुत दूर ले जा रही है। एएफआरएल की वेबसाइट के अनुसार, सिस्लुनर हाईवे पेट्रोल सिस्टम (सीएचपीएस) एक स्पेसलाइट एक्सपेरिमेंट है। इसे चंद्रमा के परिक्रमा पथ के अंदर क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है।

अंतरिक्ष में टकराव को ट्रैक कर धरती पर भेजेगा सूचना

सीएचपीएस अंतरिक्ष में किसी भी संभावित टकराव को ट्रैक करेगा और स्पेस की निगरानी करेगा। सिक्योर वर्ल्ड फाउंडेशन के प्रोग्राम प्लानिंग के डायरेक्टर ब्रायन वीडेन ने एर्स टेक्निका को बताया कि यह अमेरिकी स्पेस फोर्स के लिए बहुत बड़ा कदम है। इससे वे जान सकेंगे कि सिस्लुनर स्पेस में क्या हो रहा है। इसके अलावा वे अमेरिकी गतिविधियों के लिए संभावित खतरे की भी पहचान करेंगे। वेडेन ने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि सीएचपीएस का उपयोग खतरों को खत्म करने के लिए किया जाएगा, बल्कि यह सिर्फ जानकारी को पृथ्वी तक भेजेगा।

ऑटोनॉमस और सस्ते टेलिस्कोप बनेंगे सहारा

अंतरिक्ष में रूस की बढ़ती हुई ताकत के कारण यूएस एयरफोर्स ने स्टार्टअप कंपनी के साथ करार किया है। कंपनी का कहना है कि इसके टेलिस्कोप पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले उपग्रहों का निरीक्षण करने के लिए हाई-स्पीड शॉर्टवेव इन्फ्रारेड कैमरा, कस्टमाइज्ड ऑप्टिक्स और उन्नत एल्गोरिदम का उपयोग करते हैं। ये टेलिस्कोप न केवल तेजी से स्वायत्त बन रहे हैं, बल्कि संचालित करने के लिए भी सस्ते हैं। कंपनी के डॉयरेक्टर ब्रॉस्ट ने कहा कि सरकार की ओर से सबसे बड़ी रुचि लंबे समय तक के लिए स्टेट ऑफ ऑर्ट टेक्नोलॉजी को बनाए रखने की है।

क्षमता में होगा इजाफा

यूएस एयरफोर्स रिसर्च लेबोरेटरी ने वीडियो में बताया है कि अमेरिकी स्पेस फोर्स अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण विकास को सुनिश्चित करेगी। वह हमारे अंतरिक्ष मिशनों को दूर तक के इलाकों में सुरक्षित रखने का प्रयास भी करेगी। इसके अलावा अंतरिक्ष का जिम्मेदारी से उपयोग, टकराव से बचाव, ऑन-ऑर्बिट लॉजिस्टिक्स, संचार, नेविगेशन और गतिशीलता को भी सुनिश्चित करेगा।

टेलिस्कोप बनाने 3 मिलियन डॉलर का कांट्रैक्ट

यूएस स्पेस फोर्स को यह टेलिस्कोप न्यूमेरिका कंपनी दे रही है। यह अमेरिका के कोलोराडो की एक स्टार्टअप कंपनी है, जो पहले से ही विभिन्न ग्राउंड बेस्ड टेलिस्कोपों का संचालन करती है। इस स्टार्टअप ने टेलिस्कोप को बनाने के लिए अमेरिकी वायुसेना के साथ तीन मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इस कंपनी ने साल 2019 में अमेरिकी वायुसेना के पिच डे इवेंट के दौरान एक छोटे बिजनेस इनोवेशन रिसर्च अवार्ड के रूप में 750,000 डॉलर जीते थे। इस इवेंट में कंपनी ने अमेरिकी एयरफोर्स के लिए एक टेलिस्कोप बनाने और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की थी। न्यूमेरिका में विशेष परियोजनाओं के डॉयरेक्टर टॉड ब्रॉस्ट ने बताया कि छह नए डे टाइम टेलिस्कोपों में से एक को कोलोराडो में लगाया गया है, जबकि बाकियों को आॅस्ट्रेलिया और स्पेन में सेट किया गया है। दरअसल, दिन के समय सूरज की रोशनी अंतरिक्ष की वस्तुओं को दूरबीन की सहायता से दिखाई देने में बाधक बनती है। दिन में अंतरिक्ष में ताकझांक करने के लिए परंपरागत रूप से अधिक बड़े और महंगी दूरबीनों की जरूरत पड़ती है। न्यूमेरिका सैटेलाइट्स की दिन-प्रतिदिन व्यावसायिक ट्रैकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए दूरबीन विकसित करने में अग्रणी रही है।