उड़ान मन की... साड़ी वॉकाथॉन में छाई महिला शक्ति की ऊर्जा
जबलपुर। शहर में पहली बार मातृशक्ति अपनी संस्कृति का निर्वहन करते हुए नई ऊर्जा का संचार करने रविवार को सुबह हजारों की संख्या में पारंपरिक साड़ी पहनकर सैंकड़ों की संख्या में मातृशक्ति वॉकाथॉन में शामिल होकर अपनी ऊर्जा और शक्ति से परिचय कराया। भवंरताल गार्डन से सुबहसु बह जब महिलाओं की एक महारैली अपने-अपने गु्रपों में विभिन्न साड़ी परिधान में हाथों में तख्ती और उसमें स्लोगन के साथ निकली तो राहगीर भी एक टक वहीं खड़े होकर महिलाओं के जज्बे को सलाम करते रह गए। इस सम्बंध में उर्जा-पावर विद इन अस की अध्यक्ष अर्चना शुक्ला दीक्षित की इस वॉकाथॉन रैली में शहर भर के कईमहिला संगठनों ने अपने-अपने गु्रपों में पारम्परिक साड़ी परिधान पहनकर निकली।
रैली का उदे्श्य यही था कि संगठित मंच से महिलाओं में मानसिक परेशानियों एवं इनसे निदान प्राप्त करने के उपयोगी तरीकों की जानकारी प्रदान करके समाज में जागरूकता बढ़ाना है। सुबह 7 बजे से रैली जो आसपास की गलियों से भ्रमण करते हुए पुन: मुख्य द्वार पहुंचकर समाप्त हुई। सदस्य पारुल अग्रवाल ने बताया वॉकाथॉन के माध्यम से ऊर्जा संगठन ने महिलाओं को समाज को यही संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि साड़ी सिर्फ एक परिधान नहीं है, बल्कि हम जैसी सक्षम भारतीय नारी की पहचान भी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना शुक्ला दीक्षित की अध्यक्षता में ऊर्जा के सभी सदस्यों काजल तलरेजा, पारुल अग्रवाल, दिव्या दिवाकर, पल्लवी पाठक, सुरभि मिश्रा एवं शीतल गुप्ता का सहयोग रहा।
इंडियन डेंटल ऐसासिएशन भी शामिल
इस रैली में इंडियन डेंटल ऐसोसिएशन की महिला गु्रप भी उसमें शामिल हुआ। इस अवसर पर ऐसोसिएशन के संरक्षक डॉ. संजय छत्तानी, अध्यक्ष डॉ. अनिमेष अग्रवाल, सचिव डॉ. अंशुल गुलाटी ने बताया कि कैंसर दिवस पर रैली में शामिल होकर ऐसोसिएशन ने यह संदेश दिया कि लोग गुटखा, बिड़ी, सिगरेट सेवन न करे।