आर्मी जवान के सीने में धड़केगा उज्जैन के सब्जी व्यापारी का दिल

आर्मी जवान के सीने में धड़केगा उज्जैन के सब्जी व्यापारी का दिल

इंदौर। इंदौर में सोमवार को 3 ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक ब्रेन डेड व्यक्ति का दिल, किडनी और अन्य अंग परिवहन किए गए। इंदौर से विशेष विमान से पुणे भेजा गया सब्जी व्यापारी प्रदीप आसवानी का दिल इंडियन सेना के एक जवान के सीने में धड़केगा। यह दिल सोमवार सुबह 8.50 बजे जुपिटर विशेष अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इंदौर एयरपोर्ट भेजा गया। दूसरा ग्रीन कॉरिडोर सोमवार सुबह 9.50 बजे जुपिटर अस्पताल से चोइथराम अस्पताल के बीच तथा तीसरा ग्रीन कॉरिडोर बाम्बे अस्पताल के लिए बनाया गया।

सड़क हादसे में प्रदीप को ब्रेन डेड घोषित किया था

उज्जैन के शुभम पैलेस निवासी प्रदीप आसवानी (34) 20 जनवरी को सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए थे। उन्हें उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में इंदौर के जुपिटर विशेष अस्पताल में शिμट किया गया। 28 को उन्हें ब्रैन डेड घोषित किया गया था।

30 दिनों में तीसरी बार अंगदान

इंदौर सोसाइटी फॉर आर्गन डोनेशन के गठन के बाद यह 48वां मौका है, जब ग्रीन कॉरिडोर बनाकर किसी ब्रेन डेथ व्यक्ति के अंग प्रत्यारोपण के लिए भेजे गए हैं। इस वर्ष जनवरी में यह तीसरा मौका है, जब किसी ब्रेन डेथ व्यक्ति के अंग दान किए गए हैं।