जिला अस्पताल में फिर नहीं हुए अल्ट्रासाउंड

जिला अस्पताल में फिर नहीं हुए अल्ट्रासाउंड

ग्वालियर।जिला अस्पताल मुरार में पिछले 15 दिनों से अल्ट्रासाउंड की जांच नहीं हो रही है। मंगलवार को भी मरीज यहां जांच कराने के लिए पहुंचे तो अल्ट्रासाउंड कक्ष पर ताला लगा देखकर मरीजों का गुस्सा भड़क गया, नाराज मरीजों ने काफी देर तक अस्पताल परिसर में हंगामा किया। अस्पताल प्रबंधन कोई भी जिम्मेदार मरीजों तक नहीं पहुंचा आखिरकार मजबूरी में मरीजों को बिना जांच के ही वापस लौटना पड़ा, यह पिछले आधे महीने से चल रहा है। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर कर्मचारी के परिवार में गमी होेने का पर्चा चिपकाकर अपना पलड़ा झाड़ लिया है। प्रशासनिक अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही नहीं पिछले कई दिनों से कोरोना के चलते जनप्रतिनिधियों ने भी यहां आना लगभग बंद कर दिया है। सीएमएचओ पहुंचे हस्तिानापुर, जिला अस्पताल नहीं:जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिम्मेदार सीएमएचओ डॉ. वीके गुप्ता स्वास्थ्य सेवाएं जांचने के लिए हस्तिनापुर ब्लॉक पहुंच सकते हैं, लेकिन उन्हें भी अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए 15 दिनों से परेशान हो रहे मरीज नजर नहीं आ रहे हैं। डॉ.गुप्ता ने मंगलवार को हस्तिनापुर ब्लॉक की चार स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया,डॉ.गुप्ता सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उटीला पहुंचे जहॉ उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुंजन चौबे को निर्देशित किया कि अस्पताल के कुछ पंखे खराब है जिन्हें तत्काल ठीक कराया जाए।