ट्रांसफर से नाखुश डॉक्टरों ने की कोर्ट जाने की तैयारी

ट्रांसफर से नाखुश डॉक्टरों ने की कोर्ट जाने की तैयारी

जबलपुर। प्रदेश में दो दिन पहले हुए चिकित्सकों के ट्रांसफर के बाद ज्यादातर चिकित्सक शासन के इस फरमान से नाखुश है। दूसरे जिले में ट्रांसफर होने से नाराज ये चिकित्सक कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल ये नाराजगी कुछ चिकित्सकों में इस बात को लेकर भी है उनके जूनियरों को प्रमोशन देते हुए उनके ऊपर अधिकारी बनाकर बैठा दिया गया है। इनमें जबलपुर सहित रीवा और भोपाल के चिकित्सक ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर में करीब डेढ दर्जन से अधिक चिकित्सका अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। वहीं इनमें कुछ को दूसरे जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है।

मिल सकता है स्टे

चिकित्सकों का कहना है कि शासन ने प्रमोशन के आदेश जारी किये हैं। लेकिन इसमें जूनियर सीनियर का कैडर का ध्यान नहीं रखा गया है। हमसे जूनियर चिकित्सक अधिकारी को हमारे ही जिले में विभाग में सीनियर अधिकारी बनाना कहा तक उचित है। इसी आधार को लेकर अब न्यायालय की शरण ली जाएगी।

आला अधिकारी टेंशन में कैसे बनाएंगे समन्वय

विभाग में तबादले और प्रमोशन के बाद आए नए चिकित्सका अधिकारियों के बीच में समन्वय बनाने को लेकर आला अफसर अब टेंशन में नजर आ रहे हैं। ये अधिकारी इसलिए भी हैरान- परेशान है कि क्योंकि जिलास्तर पर बनाए गए अधिकारियों की कार्यशैली बेहद चर्चित रही है। ऐसे में कलेक्टर और भोपाल के अधिकारियों की बैठक में विभाग की योजनाओं की कार्य प्रगति को ठीक से प्रजेंटे किये जाने को लेकर किस अधिकारी को भेजना होगा। इसे लेकर भी उच्च अधिकारी अपने स्तर पर मंथन में लगे हुए हैं।

नहीं मिल पाया जिले को सीएमएचओ

प्रमोशन की लिस्ट जारी होने के पहले कयास लगाये जा रहे थे कि जबलपुर जिले को नया सीएमएचओ का नाम इसमें मिलेगा। लेकिन सीएमएचओ को लेकर भोपाल में नाम तय नहीं हो पाने से दावेदारों के चेहरे में एक बार फिर निराशा देखने को मिली।