शहरी क्षेत्र प्रदूषण की चपेट में, अधिकारी कर रहे मंथन

शहरी क्षेत्र प्रदूषण की चपेट में, अधिकारी कर रहे मंथन

ग्वालियर। मौसम के बदलाव के कारण शहरी क्षेत्र के तीन हिस्से, सिटी सेंटर, फूलबाग और महाराज बाड़ा वेरी पुअर कैटेगरी में हैं जबकि दीनदयाल नगर पुअर श्रेणी में है। दीनदयाल नगर, शताब्दीपुरम में क्रेशर संचालित हो रहे हैं, इससे उड़ने वाली धूल शहर में प्रदूषण को बढ़ा रही है। धूल के लिए जिम्मेदारों पर जिला प्रशासन ने अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है। न्यूनतम पारा 10.5 डिसे पर दर्ज किया है। एक्यूआई के नजरिए से देखें तो शहरी क्षेत्र प्रदूषण की चपेट में है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शरद ऋतु के आगमन के कारण यह प्रदूषण बढ़ा है।

क्योंकि गर्मी से शरद ऋतु में आए लोग अलाव तापने में जुट गए हैं। हाईवे किनारे रहने वाले लोगों ने पराली जलाना शुरू कर दिया है। क्योंकि आदमी खेतों में बोवनी और अंकुरित होने वाली फसल में पहले पानी की जरूरत पड़ती है। इसलिए किसान रात में गर्माहट लेने के लिए खेत के किनारे पराली जलाकर ठंड से बचाव का इंतजाम कर रहे हैं। हालांकि पराली जलाने पर प्रशासन ने रोक लगाई हुई है लेकिन देर रात में रोकथाम के लिए भला कौन पटवारी, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच रहा है।

एक्यूआई : फूलबाग में 347, सिटी सेंटर में 367, महाराज बाड़ा 353 तथा डीडीनगर में 269 एक्यूआई दर्ज किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी आरआर सेंगर कहते हैं कि प्रदूषण से बचाव के कई इंतजाम किए हैं।

वायु प्रदूषण : शहर की सड़कों को कचरा मुक्त कराने के लिए वाटर फॉगर मशीन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा खेतों में पानी की निकासी के लिए नालियां चालू करा दी हैं। इसके अलावा स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।