ट्वीट पर विवाद के बाद वीडी शर्मा की पत्नी ने डिलीट किया अकाउंट

ट्वीट पर विवाद के बाद वीडी शर्मा की पत्नी ने डिलीट किया अकाउंट

भोपाल ।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ. स्तुति मिश्रा ने ट्विटर पर मुस्लिम दवा विक्रेता की तारीफ में चंद शब्द क्या लिखे भोपाल से लेकर दिल्ली तक सियासी बहस छिड़ गई। बात इतने पर खत्म नहीं हुई। मिश्रा ट्रोल हुईं तो पहले उनका ट्वीट हटा और बाद में ट्विटर एकाउंट ही डिलीट हो गया। इस पर कांग्रेस को तंज और हमला करने का मौका मिल गया। इस ट्वीट पर दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि- ‘केमिस्ट का धर्म था लेकिन आतंकवाद का धर्म नहीं होता।’ मामले पर वीडी इतना ही बोले मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मामला चार दिन पहले जबलपुर से शुरू हुआ। डॉ. स्तुति मिश्रा ने रात करीब साढ़े 11 बजे एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मुझे कल रात को दवाई की जरूरत थी और सभी दुकानें बंद हो गईं थीं। रात 11:30 बजे एक मुस्लिम की दुकान खुली थी। ड्राइवर के साथ मैं उसकी दुकान पहुंची और दवा खरीदी। उसने कहा - दीदी इस दवा से नींद ज्यादा आती है इसलिए कम ड्रॉप दीजिएगा। वह बहुत केयरिंग था और वह मुस्लिम था। ’ कांग्रेस ने किया तंज : इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा और नरेंद्र सलूजा ने भाजपा पर तंज कसते हुए स्तुति मिश्रा के अदम्य साहस को सलाम किया है। उन्होंने लिखा कि नफरत फैलाने की वैचारिक शिक्षा देने वाली छत के नीचे सत्य स्वीकारने व वैमनस्यता के खिलाफ शांतिदूत भी।

इसलिए डिलीट करना पड़ा

इस ट्वीट पर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं आने लगीं। इसके बाद उन्होंने इस ट्वीट को हटाते हुए लिखा कि यह ट्वीट अनावश्यक अराजकता फैला रहा था इसलिए डिलीट करना पड़ा। धार्मिक लड़ाई के विषय पर विचार साझा करना मुश्किल है। मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था, बाकी सब कर्म पर छोड़ देते हैं। जय महाकाल..।