वर बना रहा स्मार्ट कपड़े, धागों की बुनाई के बीच में ही फिट रहेगी मिनी स्पाई डिवाइस

अब टेक्सटाइल को ही जासूसी उपकरण के रूप में तब्दील करने की तैयारी

वर बना रहा स्मार्ट कपड़े, धागों की बुनाई के बीच में ही फिट रहेगी मिनी स्पाई डिवाइस

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने एक ऐसा स्मार्ट टेक्सटाइल बनाने का ऐलान किया है जो किसी भी कपड़े को इंटेलीजेंस टूल्स के रूप में तब्दील कर देगा। इस प्रोग्राम को स्मार्ट ई- पेंट्स का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत तैयार किया गया कपड़ा दिखने व पहनने में आम कपड़े की तरह होगा लेकिन इसमें ऑडियो, वीडियो एवं जिओलोकेशन डाटा रिकॉर्ड करने की क्षमता होगी। अधिकारियों की योजना इस कपड़े से ऐसे शर्ट, पैंट, मोजे एवं अंडरवियर तैयार करने की है, जिनमें सूक्ष्म कैमरे, सेंसर एवं माइक्रोफोन लगे होंगे। पहनने वाले के शरीर की गर्मी से ये उपकरण चार्ज होंगे। खबरों में यह दावा किया गया है कि खुफिया अधिकारियों, पुलिस एवं आपात चिकित्सा तकनीशियनों की मदद के लिए ऐसे वस्त्र तैयार करने के प्रोजेक्ट पर नेशनल इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट लगभग दो अरब रुपए खर्च कर चुका है। यह कपड़ा सिर्फ दिखने में ही सामान्य कपड़े की तरह नहीं होगा बल्कि इसे धोया भी जा सकेगा।

खुफिया अधिकारियों, पुलिस व रक्षा विभाग को मिलेगा फायदा

इस इनोवेशन का फायदा इंटेलीजेंस कम्यूनिटी, रक्षा विभाग, आंतरिक सुरक्षा विभाग एवं अन्य एजेंसियों को मिलेगा। इन एजेंसियों को टिकाऊ, पहनने के लिए तैयार ऐसे वस्त्र मिलेंगे, जिनसे ऑडियो, वीडियो एवं जिओलोकेशन डाटा रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के फंड को पांच इकाइयों में बांटा गया है। फंड में से 96.23 करोड़ रु. एवं 87.94 करोड़ रु. क्रमश: डिफेंस कांट्रेक्टर्स नॉटिलस डिफेंस तथा लिडोस को दिए गए हैं। शेष राशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि अन्य तीन इकाईयों में मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एसआरआई इंटरनेशनल तथा ऐरेटे के नाम शामिल हैं।

निवेश की दृष्टि से सबसे बड़ा कार्यक्रम

यह घोषणा अमेरिका के इंटेलीजेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट एक्टिविटी के द्वारा की गई है जोकि राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक के तहत कार्यरत एक विभाग है। आईएआरपीए ने बताया है कि द स्मार्ट इलेक्ट्रिकली पॉवर्ड एंड नेवर्क्ड टेक्सटाइल सिस्टम (स्मार्ट ई-पेंट्स) नाम के इस प्रोग्राम के तहत एक्टिव स्मार्ट टेक्सटाइल (एएसटी) डवलप किया जा रहा है तथा निवेश की दृष्टि से यह अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम है।

बिना किसी को भनक लगे करेगा रिकॉर्डिंग

स्मार्ट इपैंट्स के प्रोग्राम मैनेजर डॉ. डावसन कैगले ने कहा कि यह इनोवेटिव वस्त्र खतरनाक या उच्च-तनाव वाले वातावरण जैसे अपराध स्थलों एवं सशस्त्र कार्यवाहियों के दौरान तैनात कर्मचारियों की क्षमता में सुधार लाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक्टिव स्मार्ट टेक्सटाइल बिना किसी और को भनक लगे चुपचाप सूचनाएं एकत्रित कर सकता है, जिससे कि उस कार्य की दक्षता बढ़ती है। जासूसी के कार्यों में यह विशेष रूप से मददगार होगा।