पड़ाव पर दुकान खोलने सब्जी वाले व प्रशासन आमने-सामने

पड़ाव पर दुकान खोलने सब्जी वाले व प्रशासन आमने-सामने

जबलपुर । लंबे समय से बेरोजगार बैठे पड़ाव के सब्जी दुकानदारों का सब्र का पैमाना शनिवार को छलक उठा। वे दुकान खोलने को लेकर अड़ गए जिसके बाद हो रहे प्रदर्शन में प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। एसडीएम ऋषण जैन व सीएसपी कोतवाली व लार्डगंज टीआई मौके पर पहुंचे जिन्होंने दुकानदारों को नियमों का पाठ पढ़ाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति के उपरांत शर्तें मानने पर 1 जून से दुकान लगाने का आश्वासन दिया है। इस मामले में मध्यस्थता कर रहे नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि लंबे समय से सब्जी दुकानदार बेकार हैं जिससे उन्हें अपने परिवार का जीवन यापन करने में दिक्कतें आ रही हैं। यहां पर 5 सौ से 7 सौ दुकानदार सब्जी की दुकानें लगाते हैं जो कि अपने 5 से 7 हजार परिजनों का पेट पालते हैं। अब उनके सामने भूखे मरने की नौबत है। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की गई है।

ये बताए नियम

दुकानों की यानि चबूतरों की नंबरिंग कर के दो।

रोड किनारे एक भी दुकान नहीं लगेंगी। ठेलों में लगानी होंगी।

एक दुकान छोड़ एक दुकान को अनुमति देंगे।

सोशल डिस्टैंसिंग व नियम मानने होंगे।

नियम न मानने पर पहले चालान करेंगे फिर दुकान सील कर देंगे।

वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेंगे फिर दुकान खोलने देंगे।