ट्रॉमा सेंटर में वेंटीलेटर की हालत नाजुक, 12 में से 9 खराब

Trauma

ट्रॉमा सेंटर में वेंटीलेटर की हालत नाजुक, 12 में से 9 खराब

ग्वालियर। जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में एक्सीडेंटल व सीरियस मरीज ही आते हैं, लेकिन गंभीर मरीजों के उपचार के लिए बनाए जेएएच के ट्रॉमा सेंटर की हालत इन दिनों वेंटीलेटर पर चल रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आईसीयू के 12 वेंटीलेटर में से 9 खराब है, महज तीन काम कर रहे हैं। इससे इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों की जान खतरे में है। 2 वेंटीलेटर पहले ही कंडम घोषित हो गए हैं और 9 कई दिनों से खराब हैं। जिससे मरीजों की जान अब एंबुबैग के जरिए हवा देकर बचाई जा रही है। ट्रॉमा सेंटर के वेंटीलेटर खराब होने के कारण यहां भर्ती होने वाले मरीजों को परिजन डिस्चार्ज कराकर निजी नर्सिंगहोम में लेकर जा रहे हैं और कई मरीजों की जान भी जा चुकी है। ट्रॉमा सेंटर के केवल वेंटीलेटर ही नहीं,बल्कि वाइटल मॉनीटर की हालत और ही खस्ता है। कहने को तो ट्रॉमा सेंटर में 29 वाइटर मॉनीटर लगे हैं, इसनमें से केवल 9 ही चालू है। एक साल बीता नहीं आ पाए नए वेंटीलेटर आपसी राजनीति में बिजी रहने वाले जेएएच प्रबंधन के डॉक्टर मरीजों की सुविधा को लेकर कितने सीरियस रहते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब एक साल बीत चुका हैं, लेकिन ट्रॉमा सेंटर के लिए नए वेंटीलेटर नहीं आ पाए हैं अब देखना यह है कि मरीजों की जान से कब तक खिलवाड़ चलेगा।