खाली हो चुकी धरती को दोबारा रिचार्ज करेगा वर्टिकल वॉटर सिस्टम

खाली हो चुकी धरती को दोबारा रिचार्ज करेगा वर्टिकल वॉटर सिस्टम

भोपाल। रतलाम जिले की जावरा और पिपलौदा तहसील में आने वाले कुछ सालों में भरपूर पानी होगा और धरती हरी-भरी नजर आएगी। यहां तेजी से गिरते भू-जल स्तर को थामने के लिए जिला प्रशासन जल मिशन के अंतर्गत नवाचार कर रहा है। इसे नाम दिया गया है वर्टिकल वॉटर रिचार्ज सिस्टम, जो कि देश में पहली बार हो रहा है। यह नवाचार 2017 बैच के आईएएस अफसर राहुल नामदेव धोटे ने किया है। धोटे जावरा एसडीएम हैं। धोटे के अनुसार, पिछले साल ग्राम नीमन में वर्टिकल वॉटर रिचार्ज सिस्टम तकनीक का उपयोग किया गया। इसके अच्छे रिजल्ट आए। इस साल गांव में जलस्तर कम नहीं हुआ। अब पिपलौदा और जावरा में इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जा रहा है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में जावरा और पिपलौदा में भू-जल स्तर तेजी से गिर रहा है। यहां 80 प्रतिशत क्षेत्र में भू-जल स्तर 800-1200 फीट नीचे पहुंच चुका है। इस तकनीक से पानी कैसिंग की मदद से सीधे ऐसे स्थानों पर उतारा जा रहा है, जहां धरती खाली हो चुकी है। उनके अनुसार, इस तकनीक का इस्तेमाल देश में पहली बार किया जा रहा है।

उम्मीद है कि यह नवाचार एक उदाहरण बनेगा

जावरा और पिपलौदा में पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। एसडीएम राहुल धोटे वर्टिकल वॉटर रिचार्ज सिस्टम से जल स्तर बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय और मनोज चावला ने अपनी निधि से मदद की है। जनसहयोग भी मिल रहा है। उम्मीद है यह नवाचार एक उदाहरण बनेगा।