वार्ड एक के बूथ 292 में 91% वोट मिले विजयवर्गीय को

वार्ड एक के बूथ 292 में 91% वोट मिले विजयवर्गीय को

इंदौर। इंदौर की सबसे हाई प्रोफाइल सीट विधानसभा एक थी, जहां से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ना सिर्फ इस चुनाव को जीतकर अजेय होने का ताज बरकरार रखा, वहीं मालवा और निमाड़ में भी जबरदस्त सफलता प्राप्त कर साबित कर दिया कि वे इंदौर और मालवा निमाड़ के सर्वमान्य नेता हैं। एक बड़ी जीत के साथ विधानसभा एक के वे अब विधायक हैं और 158123 वोट प्राप्त कर 57939 से जीत हासिल की। विजयवर्गीय पहले दनि से कहते नजर आए थे कि इंदौर की नौ की नौ सीट जीतेंगे।

मालवा निमाड़ में भी भाजपा परचम लहराएगी, वहीं 150 से अधिक सीट जीतने की बात कही, जो सही साबित हुई। विजयवर्गीय एक बडे अंतर से उनके प्रतिद्वंद्वी संजय शुक्ला को हराकर विधायक बने। विजयवर्गीय ने शुरुआती कैंपेनिंग में कहा था कि जिस बूथ से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उसे 51 हजार रुपए का इनाम दूंगा पर ऐसा नहीं हुआ। एक बूथ है जहां विजयवर्गीय को 91 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। वह बूथ है 292 नंबर, जो वार्ड एक है, जहां से 787 वोट प्राप्त हुए।

दूसरे नंबर पर वार्ड एक के ही 293 नंबर बूथ से भी 90 प्रतिशत मत प्राप्त हुए, जहां 564 मत मिले। ऐसे कुल 10 बूथ हैं जहां पर 80 से 90 प्रतिशत तक मत मिले। वहीं कई वार्ड और बूथ से माइनस वोटिंग भी हुई, जहां काफी कम मत विजयवर्गीय को प्राप्त हुए, जिसमें 17 बूथ में विजयवर्गीय मायनस में रहे जहां 6 से 35 वोट तक ही मिले। बूथ क्रमांक 243 में कुल वोट 607 थे, वहां भाजपा को केवल 6 और कांग्रेस को 558 वोट मिले। ऐसे ही 270 नंबर बूथ में 666 में से मात्र 8 वोट भाजपा को मिले। ऐसे 8 बूथ हैं जहां भाजपा को 6 वोट से लेकर 35 वोट तक मिले हैं। अब देखना होगा कि जहां 91 प्रतिशत मत विजयवर्गीय को प्राप्त हुए हैं, क्या उन्हें पुरस्कार से नवाजा जाएगा।