कारोबारियों का ऐलान जमीन नहीं तो वोट नहीं, 5 हजार हैं वोटर 

कारोबारियों का ऐलान जमीन नहीं तो वोट नहीं, 5 हजार हैं वोटर 

लोहिया बाजार के कारोबारियों ने बाजार किया बंद, दिया धरना 
ग्वालियर। जमीन के पूरे पैसे देने के बाद 14 सालों से नेताओं व प्रशासन के चक्कर काटकर परेशान होने वाले लोहिया बाजार के कोरोबारी का गुस्सा फूट गया है। परेशान लोहा कारोबारियों ने शनिवार को बाजार पूरी तरह बंद रखे तो ही इसके साथ ही यह घोषणा भी कर दी कि जमीन का पजेशन नहीं तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। कारोबारियों ने इसके पोस्ट भी चस्पा कर दिए हैं। दो दिवसीय बाजार बंद पहले दिन सभी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और  धरना स्थल पर पहुंचे। लोहा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल एवं सचिव निर्मल जैन ने बताया कि लोहिया बाजार में 270 कोरोबारी है और इनके परिवार के  5 हजार से अधिक वोट है हमें जमीन का पजेशन नहीं दिया गया तो हम लोग परिवार सहित विधानसभा के उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे। 
व्यपारियों से मिलने पहुंचे नेता, कारोबारी-
 लोहा व्यापारियों के परेशानी को देखते हुए दोपहर में हाल ही भाजपा से कांग्रेस में पहुंचे डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, मोहन माहेश्वरी, दुष्यन्त साहनी, अवधेश कौरव, समाजवादी कैलाश सिंह कुशवाह,शेखर जैन, आमआदमी पार्टी के रोहित गुप्ता,सोनू यादव,दाल बाजार व्यापार समिति के सचिव मनीष बांदिल,नया बाजार से सुनील सन्नी व्यापारियों की बीच पहुंचे। इस अवसर पर लोहा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष संजय कठ्ठल,संजय जैन,निर्मल जैन,गोविंद मंगल,ओमप्रकाश अग्रवाल,विनोद लहारिया,नरेंद्र छिरोलया,राकेश जैन,वीरू गेंडा ,वैभव सिंघल,मनोज भाटिया,आदित्य गुप्ता,महेंद्र बांदिल सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे ।