चेतावनी- चीन न जाएं, हो सकती है गिरफ्तारी

चेतावनी- चीन न जाएं, हो सकती है गिरफ्तारी

लंदन । चीन के खिलाफ अमेरिका व ब्रिटेन आर-पार की लड़ाई की मूड में दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को दोनों देशों ने एक साथ चीन के खिलाफ ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। दोनों देशों ने अपने नागरिकों को चीन, हॉन्गकॉन्ग की यात्रा को लेकर चेतावनी दी है। दोनों देशों ने अपने नागरिकों से कहा है कि वह चीन या हॉन्ग कॉन्ग की यात्रा करते हैं, तो उन पर मनमाने तरीके से हिरासत में लेने और स्थानीय कानून थोपे जाने का खतरा है। नई एडवाइजरी से चीन का ब्रिटेन और अमेरिका से तनाव बढ़ना तय है। हाल में अमेरिका ने चीनी छात्रों,नागरिकों के लिए वीजा नियमों को कड़ा कर दिया है। चीनी सरकार के मुताबिक, अमेरिका ने इस साल जुलाई में 145 चीनी छात्रों को वीजा जारी किया है।

स्थानीय कानूनों के चक्कर में फंसा सकता है चीन

नई ट्रैवल एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि चीन जांचकर्ताओं से सहयोग करने को मजबूर करने के लिए मनमाने तरीके से उन्हें हिरासत में ले सकता है। इसके अलावा अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों पर बाहर जाने पर भी प्रतिबंधित लग सकता है। विदेश से परिवार के सदस्यों को चीन लौटने के लिए दबाव डाल सकता है और दीवानी विवादों को प्रभावित भी कर सकता है।

 विदेशी लोगों को हिरासत में लिए जाने का डर

एडवायजरी में कहा गया है कि चीन या हॉन्ग कॉन्ग में रहने वाले या वहां की यात्रा पर जाने वाले अमेरिकी नागरिकों को वह हिरासत में ले सकता है । अमेरिकी नागरिकों से लंबे समय तक पूछताछ की जा सकती है और बिना कानूनी प्रक्रिया के उनकी हिरासत को बढाया जा सकता है। परामर्श में कहा गया है कि हांगकांग में चीन एकतरफा और मनमाने ढंग से पुलिस और सुरक्षा शक्तियों का प्रयोग कर सकता है।