ऐसे कर रहे एक्यूआई में आए पैसों की बर्बादी

ऐसे कर रहे एक्यूआई में आए पैसों की बर्बादी

जबलपुर। 90 करोड़ रुपए एयर क्वालिटी इंडेक्स द्वारा नगर निगम को दिए गए थे जिससे हर स्तर पर प्रदूषण रोका जा सके और शहर को धूल से निजात दिलाई जा सके उसी से लगभग दो करोड़ की लागत से पिसनहारी मढ़िया से सगड़ा तक पेबर ब्लॉक लगवाए जा रहे हैं। इनकी क्या हालत है ये तस्वीरों से साफ समझ में आता है।

उक्त आरोप लगाते हुए महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद जीतू कटारे ने कहा कि एयर क्वालिटी इंडैक्स से मिले पैसों को जिम्मेदार बर्बाद कर रहे हैं। इसी तरह विजयनगर में अग्रसेन चौक से उखरी की ओर एक हिस्से में वहां भी पेबर ब्लॉक लगा दिए गए हैं जहां सहजता के साथ सामान्य सड़क बनाई जा सकती है ऐसी जगह सड़क बनाने से सड़क वर्षों टिक सकती है और लोगों को निकालने में आसानी भी होगी पर यहां भी पेबर ब्लॉक लगा दिए हैं।

उखरी तिराहा से अग्रसेन चौक उखरी तिराहा से एम आर फोर रोड और आसपास जो पेबर ब्लॉक लगे हैं उनमें सीमेंटेड का हिस्सा कुछ दिनों बाद ही धुल चुका है कुछ ही दिनों में पेवर ब्लॉक सतह छोड़कर उखड़ने लगे ऐसे ही गेट नंबर एक पर यादव कॉलोनी में ईडब्ल्यूएस क्वार्टरों के नीचे पेबर ब्लॉक लगा दिए गए हैं जहां इसकी आवश्यकता ही नहीं है।इसके पूर्व में भी 30 जून को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी पर कोई कार्यवाही नही हुई न ही कार्यो पर सुधार आया।