वार्ड-56 सहित अनेक इलाकों के हजारों परिवारों को होगी जल आपूर्ति : विधायक विजयवर्गीय

इंदौर। विधानसभा-3 में विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने विकास पर्व के तहत वार्ड-56 में जनता को एक बड़ी सौगात देते हुए 10 करोड़ की लागत से बनने वाली पानी की टंकी का भूमिपूजन किया, जिससे वार्ड- 56 सहित आसपास के इलाकों के हजारों परिवारों को नर्मदा का शुद्ध जल मिलेगा।
विधानसभा-3 में बरसों से पानी की किल्लत होती आई है। विधायक विजयवर्गीय ने अभी तक अपने कार्यकाल में विधानसभा में 6 पानी की टंकी स्वीकृत करवाकर पानी की किल्लत का स्थायी समाधान कर दिया है। विधायक विजयवर्गीय ने पूर्व में भी अपनी विधानसभा में हरसिद्धि और गाड़ी अड्डा में पानी की टंकी स्वीकृत कराकर सप्लाई चालू करवा दी है। इसके साथ ही कंचनबाग के अलावा चितावद, नवलखा में भूमिपूजन कर चुके हैं और स्रेहलतागंज में भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कन्याओं का पाद-पूजन भी किया एवं जनता को संबोधित करते हुए कहा कि स्रेहलतागंज में 10 करोड़ की लागत से बनने वाली पानी की टंकी से वार्ड-56 सहित आसपास के अनेक इलाकों में रहने वाले हजारों परिवारों की प्यास बुझेगी, उनके घर पानी पहुंचेगा। यह 35 लाख लीटर कैपेसिटी की पानी की टंकी रहेगी।
अपने उद्बोधन में विधायक विजयवर्गीय ने रहवासियों से कहा कि पूरे इंदौर में नहीं बनी होगी उतनी जल्दी... इस टंकी को बनाएंगे। नई लाइन डालने के लिए अगर और पैसे की जरूरत पड़ेगी तो उसे भी स्वीकृति कराया जाएगा। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने कार्यकाल में अब तक विधानसभा-3 में 100 से अधिक बोरिंग करवाकर और लगभग 50 पानी के टैंकर चलाने के साथसाथ 6 बड़ी पानी की टंकी स्वीकृत कराई हैं, जिससे क्षेत्र की जनता को पानी की किल्लत का स्थायी समाधान मिला है।