वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास

साउथम्पटन। वेस्टइंडीज टीम ने वनडे वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को चौंकाते हुए साउथैम्पटन टेस्ट अपने नाम कर लिया। कोरोना वायरस की वजह से 117 दिनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई थी और मेहमान टीम ने मेजबान को 4 विकेट से हराते हुए इतिहास रचा। इंग्लैंड ने उसे 200 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 64.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में जैव सुरक्षित वातावरण में ही खेला जाएगा। मैच में 9 विकेट लेने वाले गैब्रियल को मैन आॅफ द मैच चुना गया।

ब्लैकवुड ने 95 रन बनाए

विंडीज टीम के लिए ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 154 गेदों में 12 चौके की मदद से 95 रन बनाए, रोस्टन चेज के नाम 88 गेंदों में 37 रन रहे। जेसन होल्डर ने नाबाद 14 और डॉवरिच ने नाबाद 20 रन बनाए।

जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके

इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान स्टोक्स के नाम 2 विकेट रहे।