ईसी मेंबरों ने जानकारी मांगी तो वीसी भड़के, बीच में बैठक छोड़कर चले गए

ईसी मेंबरों ने जानकारी मांगी तो वीसी भड़के, बीच में बैठक छोड़कर चले गए

ग्वालियर। जीवाजी विवि के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को महासभा की बैठक हुई। विधानसभा सत्र होने के कारण बैठक में विधायक शामिल नहीं हुए। कार्यपरिषद सदस्यों डॉ. शिवेंद्र सिंह और डॉ. विवेक भदौरिया ने 3 मार्च 22 को हुई महासभा की बैठक में नर्सिंग कांड, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्विमिंग पूल, सर्विस प्रोवाइडर के मामलों को लेकर क्या कार्रवाई की गई, इसे लेकर जानकारी मांगी तो कुलपति भड़क गए ईसी मेंबरों से कहा कि आप हमेशा ही तेज आवाज में बात करते हो, यह तरीका गलत है।

यह कहते हुए वह बैठक छोड़कर चले गए। ईसी मेंबर और अन्य सदस्यों ने उन्हें रोकने की कोशिश की मगर वह नहीं माने। 22-25 मिनिट के बाद कुलपति प्रो. तिवारी फिर आए और बैठक के एजेंडे पर चर्चा हुई। विवि में वर्ष 2022-23 में हुई स्थाई समिति, कार्यपरिषद की बैठक व अन्य बैठकों में लिए गए निर्णयों को मान्य किया गया साथ ही विवि का वर्ष 2023-24 का बजट पास कर दिया गया।

आप अध्यक्ष हैं, जानकारी आप से नहीं तो किससे मांगें

3 मार्च 22 को हुई महासभा की बैठक में नर्सिंग कांड का जांच प्रतिवेदन, स्विमिंग पूल की जांच और विवि के आठ विभागों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत उच्च शिक्षा विभाग से मिले 8.25 करोड़ रुपए खर्च करने की अनुमति देने के बाद टेंडर निकालने के लिए क्या कार्रवाई की गई है, इन मुद्दों को लेकर ईसी मेंबर डॉ. विवेक भदौरिया और डॉ. शिवेंद्रसिंह ने कहा कि आज विधायक नहीं हैं तो उनकी उपस्थिति में महासभा की पिछली बैठक में जिन मुद्दों को अगली महासभा की बैठक में रखे जाने का निर्णय हुआ था, उसके बारे जानकारी मांगना, हमारा यह दायित्व बनता है। ईसी मेंबरों ने कहा कि शासन ने जनवरी 23 तक 8.25 करोड़ खर्च करने की अनुमति दी थी, लेकिन पैसा खर्च नहीं हुआ। शासन द्वारा पैसा खर्च करने के लिए 31 मार्च 23 की मोहलत दे दी जाएगी, इस प्रत्याशा में कार्यपरिषद ने पैसे खर्च करने की अनुमति दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह सही नहीं है। इसके कारण ही महासभा की पिछली बैठक में लिए गए निर्णय कंफर्म नहीं हुए।

सीएम शिवराज सिंह का पुतला जलाया

एनएसयूआई प्रदेश सचिव अभिमन्यु पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष अंकित शिवहरे के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा में कांग्रेस के नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व कांगे्रस पार्टी पर दिए आपत्तिजनक बयान के विरोध में सोमवार को राजमाता चौराहे पर सीएम का पुतला फूंका। पुतला जलाने वालों में युवराज गोस्वामी, कविंद्र नरवरिया, सुमित किरार, तहसीन खान,राज सेंगर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बिल जमा कर दिए हैं, कमिश्नर से बात हो गई है

गर्ल्स हॉस्टल का नल कनेक्शन काटे जाने पर छात्राओं द्वारा नगर निगम कार्यालय पर धरना देने के मामले में कार्यपरिषद डॉ. संगीता कटारे, प्रदीप शर्मा कुलपति को घेरने का मन बनाकर आए थे, लेकिन कुलपति के नाराज होकर बैठक से चले जाने के कारण मेंबरों की पूरी प्लानिंग फेल हो गई। कुलपति ने बताया कि नल के पेंडिंग बिल भर दिए हैं और कनेक्शन जोडे जाने को लेकर ननि कमिश्नर से बात हो गई है।

महासभा की बैठक में जीवाजी विवि में सत्र 22-23 में हुईं विभिन्न बैठकों के मिनिट्स कन्फर्म कर दिए गए हैं। साथ ही विवि का सत्र 23-24 का बजट भी पास कर दिया है। प्रो. डीएन गोस्वामी,रेक्टर जेयू

विधानसभा सत्र होने के कारण विधायक महासभा की बैठक में शामिल नहीं हो सके, उनकी उपस्थिति में हमारे द्वारा पिछली महासभा की बैठक में लिए गए निर्णयों को लेकर की गई कार्रवाई की जानकारी कुलपति से मांगी तो वह भड़क गए और बैठक छोड़कर चले गए। इसके कारण पिछली बैठक के मिनिट्स कंफर्म नहीं हो पाए। डॉ. विवेक भदौरिया, सदस्य महासभा