मोदी जब पीएम नहीं रहेंगे, तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त: केजरीवाल

मोदी जब पीएम नहीं रहेंगे, तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, जिस दिन मोदी पीएम नहीं रहेंगे, तब पूरा देश भष्ट्राचार मुक्त हो जाएगा। जिस दिन उनकी सरकार सत्ता से बाहर होगी, भाजपा के नेताओं को सलाखों के पीछे डाल देंगे। इसके बाद देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां विपक्ष पर बंदूक रखकर बोली है, भाजपा में शामिल होंगे या जेल के अदंर की हवा खाओगे।

आप के राष्ट्रीय दल के दर्जे की चुनाव आयोग कर रहा समीक्षा

इधर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिए जाने के सवाल पर कहा, इसकी समीक्षा की जा रही है, हम जल्द इस मामले पर जवाब देंगे। गौरतलब है, आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद कहा था कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। उल्लेखनीय है, आप दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी है।