किस माननीय का वरदहस्त? सटोरिए मस्त, पुलिस के हौसले पस्त

ग्वालियर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और ग्वालियर दक्षिण से विधायक नारायण सिंह कुशवाह क्षेत्र में सट्टे को लेकर सीएम से शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद सट्टे के अड्डों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो गई। इस पूरी कार्रवाई के बाद भी चुनिंदा अड्डे छोड़ दिए गए। इसकी पड़ताल की तो रॉक्सी पुल के आसपास सड़क पर सब्जी मंडी की तरह सट्टा लगाने वालों की भीड़ लगी थी। आप बेखौफ जाइए और मर्जी की रकम दांव पर लगाकर बकायदा रसीद भी लें। भीड़ भरे इलाके में खुलेआम न जाने किस माननीय के वरदहस्त से यह चल रहा है, जिसे चलता देख पुलिस न जाने क्यो कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
आंखों देखी- आधा सैकड़ा से ज्यादा की भीड़, खुले में कट रही सट्टा पर्ची
रॉक्सी पुल के पास जिंसी नाला नंबर दो पर सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक खुलेआम सट्टा और तितली पत्ता का अवैध कारोबार चल रहा है। ग्राउंड जीरो पर हमने देखा यहां आधा सैकड़ा से ज्यादा की भीड़ यात्री वाहन स्टॉप पर सट्टे की पर्ची काटने लगी थी। ज्यादातर श्रमिक वर्ग के लोग थे, जो दिहाड़ी की अपनी मेहनत मजदूरी की रकम से जुआ सट्टा खेलने आए थे। हमने भी ग्राहक बनकर 150 रुपए दिए और उसकी पर्ची भी बकायदा ली। वहां वॉच रखने के लिए बकायदा एक दर्जन से अधिक सटोरिए के गुर्गे आसपास लोगों को टटोल रहे थे। नया आदमी आने पर वह उसके आने जाने पर बारीकी से पीछा करते हंै।
ये हैं इलाके के कुख्यात सटोरिए
- गोपाल जायसवाल (हिस्ट्रीशीटर) निवासी माणिक की गोठ कंपू, डेढ़ दर्जन से अधिक शराब व अन्य गंभीर प्रकरणों में नामजद है।
- पप्पू उर्फ चेता किरार, कुख्यात सटोरिया निवासी रॉक्सी पुल हत्या के प्रकरण सहित सट्टे व आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
शहर में किसी प्रकार का अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मैं इस मामले में तुरंत कार्रवाई कराता हूं। धर्मवीर सिंह, एसपी ग्वालियर